यूपी, बिहार के मतदाताओं पर टिप्पणी को लेकर केजरीवाल पर भड़के चिराग, बोले- क्या दोहरी नागरिकता चाहती है AAP?

आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल के इस आरोप पर कि भाजपा की चुनावी संभावनाओं को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार से फर्जी मतदाता दिल्ली लाए जा रहे हैं, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री की हताशा को दर्शाता है ...

chirag paswan

चिराग पासवान का केजरीवाल पर निशाना

Chirag slams Kejriwal: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उनके उत्तर प्रदेश और बिहार के फर्जी मतदाता वाले बयान को लेकर आलोचना की। चिराग ने हैरानी जताते हुए पूछा कि क्या आम आदमी पार्टी दिल्ली में दोहरी नागरिकता प्रणाली चाहती है। पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव जीतेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग केंद्र से असहयोग के बारे में आप की शिकायतों से तंग आ चुके हैं।

चिराग ने कहा, वादे पूरे करने में आप नाकाम रही

उन्होंने कहा, पिछले 10 वर्षों में आप सरकार दिल्ली की सड़कों और पानी की आपूर्ति में बदलाव के अपने बड़े वादों को पूरा करने में विफल रही है। पासवान ने कहा कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी केवल वहां के उपराज्यपाल से असहयोग का रोना रोती रहती है। उन्होंने कहा, इसलिए लोगों ने अब दिल्ली में ऐसी सरकार बनाने का मन बना लिया है, जिसे एलजी और केंद्र की सद्भावना प्राप्त हो। मुझे विश्वास है कि आठ फरवरी को जब वोटों की गिनती होगी, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकार की भविष्यवाणी सच साबित होगी और भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की जीत होगी।

फर्जी मतदाता के आरोप पर छिड़ी जंग

आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल के इस आरोप पर कि भाजपा की चुनावी संभावनाओं को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार से फर्जी मतदाता दिल्ली लाए जा रहे हैं, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री की हताशा को दर्शाता है जो इन प्रदेशों के लोगों का अपमान करने के बावजूद प्रवासी आबादी के वोट पाने की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अभी बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की है। हमने जिन बातों पर चर्चा की, उनमें से एक यह थी कि दिल्ली के निर्माण में उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासियों की भूमिका क्या है। क्या केजरीवाल दिल्ली में दोहरी नागरिकता चाहते हैं?

कहा- ठाकरे की तरह बोलने लगे हैं केजरीवाल

केंद्रीय मंत्री ने कहा, वह (केजरीवाल) उद्धव ठाकरे की तरह बोलने लगे हैं जिनकी पार्टी मुंबई में यही भाषा बोलती थी।" पासवान ने यह भी दावा किया कि दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच मुकाबला यह दर्शाता है कि इंडिया गठबंधन टूट रहा है। उन्होंने बिहार में महागठबंधन के बिखरने की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और अन्य दल कांग्रेस के प्रभुत्व को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। पासवान ने यह भी कहा कि राजग बिहार में सत्ता बरकरार रखेगा जहां एक साल से भी कम समय में विधानसभा चुनाव होने हैं।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के करीबी सहयोगी और बिहार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता के कई परिसर पर ईडी के छापे के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, जिसने कुछ गलत नहीं किया है, उसे किसी जांच एजेंसी से डरने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आपने गलत किया है, तो परिणाम भुगतने होंगे। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को लेकर चल रहे आंदोलन के बारे में पासवान ने कहा, मैंने राज्यपाल से इस मामले पर चर्चा की है। युवा निश्चिंत रहें क्योंकि सरकार उनकी जरूरतों के प्रति संवेदनशील है। न्याय होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited