Himachal Pradesh Shimla Election Result: शिमला में कांग्रेस आगे, जानें चौपाल जुब्बल-कोटखाई, कसुम्पटी, रामपुर, रोहरू और ठियोग का हाल

Himachal Pradesh Shimla Election Result Constituency Wise: शिमला में कुल आठ विधानसभा सीटें हैं। जिसमें शिमला, चौपाल जुब्बल-कोटखाई, कसुम्पटी, रामपुर, रोहरू, शिमला ग्रामीण, ठियोग के नतीजे पर सबकी नजर है। पिछली बार के चुनाव में भाजपा ने तीन, कांग्रेस ने चार और एक सीट पर अन्य ने विजय हासिल की थी। इस बार भी कई सीटों पर कांग्रेस को बढ़त मिली है।

Himachal Pradesh Shimla Election Result: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम अब आने शुरू हो चुके हैं। इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है, हालांकि लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी सरकार बनाती दिखी थी लेकिन शुरुआती रुझानों के बाद से कांग्रेस की बढ़त दिख रही है। मतगणना सुबह आठ से शुरू हो चुकी है। यहां पर मतगणना शुरू होने के बाद से आ रहे रुझानों को देख सकते हैं और जान सकते हैं कि किस पार्टी का कौन सा उम्मीदवार आगे चल रहा है।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में भाजपा और कांग्रेस दोनों का प्रभाव रहा है। जिले की 8 सीटों में से पिछली बार कांग्रेस ने बीजेपी से एक सीट ज्यादा हासिल की थी। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के हिस्से तीन, कांग्रेस के हिस्से एक और अन्य के हिस्से में एक सीट गई थी।

Himachal Pradesh Shimla Election Result: Full Results from Chopal, Jubbal Kotkhai, Kasumpti, Rampur, Rohru, Shimla, Shimla Rural, Theog

क्रमांकसीटभाजपाकांग्रेसआपकौन जीता?
1Chopal- चौपालबलबीर वर्मारजनीश किमटाउदय सिंघटाबीजेपी
2Theog- ठियोगअजय श्यामकुलदीप सिंह राठौड़अतर सिंह चंदेलकांग्रेस
3Kasumpti- कसुम्पटी सुरेश भारद्वाजअनिरुद्ध सिंह राजेश चन्ना कांग्रेस
4Shimla - शिमला संजय सूदहरीश जनार्थचमन राकेश अजताकांग्रेस
5Shimla Rural- शिमला ग्रामीणरवि मेहताविक्रमादित्य सिंहप्रेम ठाकुर कांग्रेस
6Jubbal-Kotkhai- जुब्बल-कोटखाईचेतन बरागटारोहित ठाकुर श्रीकांत चौहान बीजेपी
7Rohru- रोहरू (SC)शशि बालामोहन लाल ब्राक्टाअश्विनी कुमार कांग्रेस
8Rampur- रामपुर (SC)कौल नेगीनंद लालउदय सिंह डोगराबीजेपी
2017 में बीजेपी को जीत:पिछली बार साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 21 सीटें मिली थीं। हिमाचल की कुल 12 जिलों में से आठ में बीजेपी और चार जिलों में कांग्रेस ने बढ़त बनाई थी।

End Of Feed