'चौपट' प्रदेश बन गया एमपी, राज्य के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए तैयार हैं हम, बोले कांग्रेस नेता कमलनाथ
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: कांग्रेस के दिग्गज नेता और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश चौपट प्रदेश बन गया है। कांग्रेस प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए तैयार है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मध्य प्रदेश को 'चौपट' प्रदेश' बनाने के लिए शिवराज सिंह सरकार पर तीखा हमला किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी के शासन में राज्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, साथ ही उन्होंने कहा कि वोटरों को कांग्रेस पर भरोसा है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि हम राज्य के भविष्य की रक्षा करेंगे। मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है जहां 17 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों में विधायक चुनेंगे। सभी वर्गों के लोगों में व्यापक असंतोष का हवाला देते हुए कमल नाथ ने कहा कि हम बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं। मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि वे राज्य के भविष्य को सुरक्षित रखेंगे। आज, एमपी 'चॉपट' बन गया है। 'प्रदेश' और भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। आप इसे सत्ता विरोधी लहर या कुछ भी नाम दे सकते हैं लेकिन अंत में हर वर्ग परेशान है। हमारे युवा, किसान और छोटे व्यापारी सभी परेशान हैं।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई 'लाडली बहना' योजना को चुनावी हथकंडा करार देते हुए कमलनाथ ने कहा कि राज्य के लोग इतने समझदार हैं कि 18 साल के शासन के बाद अचानक इस योजना की शुरुआत को समझ सकते हैं। कलमनाथ ने कहा कि हमारी बहनें समझदार हैं। वे समझ जाएंगी कि उन्हें (बीजेपी) 18 साल बाद उनकी याद आई। यह सब चुनावी हथकंडा है और बहनें इसे समझ रही हैं। हमने जो किया है वह आदिवासी लोगों ने देखा है। आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार मध्य प्रदेश में हुआ है।
मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के तहत राज्य की प्रत्येक महिला को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से 1000 रुपए प्रदान किए जाते हैं। चूंकि केंद्र की बीजेपी सरकार इस बात से चिंतित है कि जाति जनगणना से विवादित मांगें बढ़ सकती हैं, कांग्रेस देश में जाति-आधारित जनगणना कराने की वकालत कर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि हम लंबे समय से कह रहे हैं कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए। हमें (अपने उम्मीदवारों पर) पूरा भरोसा है। विश्वास में कोई कमी नहीं है।
इस बीच मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और विकलांग लोगों के लिए घर से वोट की सुविधा मंगलवार को राज्य की राजधानी भोपाल में शुरू हो गई। राज्य की राजधानी की सभी सात विधानसभा सीटों पर पात्र मतदाताओं के लिए यह प्रक्रिया अगले तीन दिनों तक गुरुवार तक जारी रहेगी। सामान्य मतदाताओं के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
दिल्ली में चढ़ा चुनावी पारा, जनवरी के अंतिम सप्ताह में PM मोदी की रैली, BJP के दिग्गज नेता भी भरेंगे हुंकार
Delhi Vidhan Sabha Chunav, दिल्ली चुनाव 2025 LIVE: आतिशी बोलीं-कालकाजी के लोग अब बदलाव चाहते हैं, आचार संहिता उल्लंघन के 439 मामले दर्ज
दिल्ली चुनाव: घोटालों की SIT जांच, जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा...BJP ने जारी किया दूसरा घोषणापत्र
Delhi Chunav 2025: PM मोदी की तीन, योगी आदित्यनाथ की 15 जनसभाएं... BJP ने धुआंधार प्रचार का बनाया प्लान
Delhi Election: जिस बिजवासन से कैलाश गहलोत हैं BJP उम्मीदवार, वहां पिछली बार मुश्किल से जीती थी AAP; कांग्रेस बिगाड़ सकती है समीकरण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited