Delhi Chunav : दिल्ली में आज से शुरू हुआ मतदान, दिव्यांग-बजुर्गों के लिए हर जिले में चलेगा 3 दिनों का अभियान

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में 1.10 लाख मतदाता 85 वर्ष से ज्यादा की आयु पार कर चुके हैं और राजधानी में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 79438 है। 15 जनवरी तक 85 साल से ज्यादा उम्र के 6399 और 1050 दिव्यांग मतदाताओं ने पंजीकरण कराया था। चुनाव आयोग मतदान की इस प्रक्रिया का वीडियोग्राफी भी कराएगी

voting

8 फरवरी को आएंगे दिल्ली चुनाव के नतीजे।

Delhi assembly election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। मतदान की यह सुविधा 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांग जनों के लिए है। मतदान की यह विशेष प्रक्रिया दक्षिण पश्चिमी जिले से शुरू हुई है। प्रत्येक जिले में मतदान का यह अभियान 3-3 दिन चलेगा। चुनाव आयोग की टीम आवेदन करने वाले लोगों के घर जाएगी और पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराएगी। यह सुविधा 15 जनवरी तक आवेदन कर चुके बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेगी।

दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 79438

बता दें कि दिल्ली में 1.10 लाख मतदाता 85 वर्ष से ज्यादा की आयु पार कर चुके हैं और राजधानी में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 79438 है। 15 जनवरी तक 85 साल से ज्यादा उम्र के 6399 और 1050 दिव्यांग मतदाताओं ने पंजीकरण कराया था। चुनाव आयोग मतदान की इस प्रक्रिया का वीडियोग्राफी भी कराएगी। जो बुजुर्ग और दिव्यांग घर से मतदान करने के लिए पंजीनकर नहीं करा पाए हैं। वे मतदान केंद्र पर जाने के लिए ईसी से पिक एवं ड्राप की सुविधा ले सकते हैं।

चुनाव आयोग से पिक एंड ड्राप की सुविधा ले सकते हैं

पिक एवं ड्राप के लिए निर्वाचन आयोग के हेल्पलाइन नंबर 1950 या सीईओ दिल्ली के पिक एंड ड्राप ऐप के जरिए पंजीकरण कराया जा सकता है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और चुनाव नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। इस बार दिल्ली में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच है लेकिन कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है। कांग्रेस ने इस चुनाव में अपना पूरा दम-खम लगाया है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड पर जैकेट पहनने वालों पर पुलिस की खास नजर, जानें क्यों?

दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख मतदाता

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में संपन्न कराए जाएंगे। दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख वोटर्स हैं। इसके अलावा, पुरुष मतदाता की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख मतदाता है और युवा मतदाता की संख्या 25.89 लाख मतदाता हैं। उधर, पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है। इसके अलावा, दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited