CM गहलोत को भरोसा- सत्ता में वापसी कराएगी उनकी 7 गारंटी, राजस्थान लिखेगा नया इतिहास
Rajasthan Assembly Election 2023 : सीएम गहलोत का कहना है कि इस बार का चुनाव राजस्थान का इतिहास बदलने वाला है। सीएम को विश्वास है कि इस बार राजस्थान की जनता परंपरा तोड़ेगी और इतिहास रचेगी। इन घोषणाओं पर बीते दिनों कांग्रेस ने राज्य में 7 गारंटी यात्रा शुरू की।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023।
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव-प्रचार जोरों पर है। राज्य में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है। दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों ने मतदाताओं को अपनी तरफ लुभाने एवं रिझाने के लिए वादों का पिटारा खोला है। मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिनों सात गारंटी की घोषणा की। सीएम गहलोत को भरोसा है कि जनता उनके इन वादों पर भरोसा करेगी और सत्ता की चाबी उन्हें दोबारा सौंपेगी।
सीएम गहलोत का कहना है कि इस बार का चुनाव राजस्थान का इतिहास बदलने वाला है। सीएम को विश्वास है कि इस बार राजस्थान की जनता परंपरा तोड़ेगी और इतिहास रचेगी। इन घोषणाओं पर बीते दिनों कांग्रेस ने राज्य में 7 गारंटी यात्रा शुरू की। सीएम गहलोत ने जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर से पूजा कर गारंटी यात्रा को रवाना किया।
ये हैं CM गहलोत की 7 गारंटी- गोधन योजना जिसके तहत किसानों से 2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीदी जाएगी
- कॉलेज में दाखिला लेने वाले हर स्टूडेंट को पहले वर्ष फ्री लैपटॉप
- प्रदेश के हर छात्र को अंग्रेजी मीडियम से शिक्षा की गारंटी
- प्राकृतिक आपदा के शिकार होने वाले हर परिवार का 15 लाख रुपए का बीमा
- महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेश के 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर
- गृहलक्ष्मी गारंटी योजना के तहत हर परिवार की महिला मुखिया को सालाना 10 हजार रुपए
- सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस का कानून बनाने की गारंटी
गहलोत का दावा-कांग्रेस की सरकार सत्ता में दोबारा लौटेगी
यात्रा को रवाना करते समय गहलोत ने कहा, 'लोगों ने हमारे विकास कार्यों पर भरोसा जताया है। हमने जो काम किए, उनके आधार पर हमें वोट मांगने का हक है। लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ है। कांग्रेस की सरकार सत्ता में दोबारा लौटेगी।' सीएम ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने का मन बना लिया है। जनता हमारी योजनाओं का लाभ उठा रही है। हमारी सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर नहीं है।
25 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को नतीजे
बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा की 199 सीटों के लिए मतदान होगा। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं लेकिन श्रीगंगानगर के करणपुर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो जाने से अब 199 सीटों पर मतदान होगा। इन दिनों राजस्थान में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रचार अभियान में जुटे हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited