CM आतिशी या अलका लांबा किसके पास है ज्यादा दौलत? कालकाजी सीट पर दोनों हैं आमने-सामने

Delhi Assembly Election 2025 : आतिशी की वित्तीय संपत्ति में 17.14 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। तब उन्होंने 59.79 लाख रुपये की कुल संपत्ति घोषित की थी। तब भी, उनके पास कोई कार, घर या अन्य अचल संपत्ति नहीं थी। वित्त वर्ष 2023-24 में उनकी आय 9,62,860 रुपये रही, जो 2022-23 में 4,72,680 रुपये थी।

दिल्ली की कालकाजी सीट पर दोनों उम्मीदवारों में है मुकाबला।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार दिग्गज उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने अपने बडे़ चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है। पांच फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सभी दलों के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। बीते मंगलवार को सीएम आतिशी ने AAP उम्मीदवार के तौर पर और अलका लांबा ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कालकाजी सीट से अपना पर्चा भरा। दिल्ली की राजनीति में दोनों बड़े चेहरे हैं। दोनों नेत्रियों ने अपने हलफनामे में अपनी चल एवं अचल संपत्तियों का भी खुलासा किया।

आतिशी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पास 76.93 लाख रुपये की कुल संपत्ति होने की घोषणा की। आतिशी ने बताया कि उनके नाम पर कोई कार या मकान नहीं है। वहीं, लांबा ने अपने हलफनामे में कुल 3.41 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की। निर्वाचन आयोग को आतिशी द्वारा सौंपे गए हलफनामे के अनुसार, उनकी चल संपत्ति में 30,000 रुपये नकद, एक लाख रुपये के सोने के आभूषण और बैंक खातों में जमा 75 लाख रुपये की सावधि जमा और बचत शामिल है। हलफनामे से यह भी पता चला है कि आतिशी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है।

End Of Feed