'छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस की गारंटी पर पूरा भरोसा', CM बघेल का दावा

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 'मोदी जी ने आजकल यू टर्न मारना शुरू कर दिए हैं। केंद्र सरकार के इशारे पर ED षड्यंत्र पूर्वक मुझे बदनाम कर रही है, यदि आप किसी को बदनाम करेंगे तो आपका पतन निश्चित है। जातिगत जनगणना से पता चलेगा आधुनिक युग में कौन पीछे रह गया, तब तो योजना बनाएंगे।'

Bhupesh Baghel Chhattisgarh Assembly Election 2023

PM मोदी, सीएम योगी और स्मृति ईरानी पर बरसे भूपेश बघेल।

Chhattisgarh Chunav News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बनाम भाजपा की सीधी जंग देखी जा रही है। इस बीच रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने घोषणा पत्र को लेकर अपने बयान में कहा कि 'सभी विधानसभाओं में हमने आम सभा की, जनता से मुलाकात की, जो गारंटी हमने दिया है वह हम पूरा करेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस की गारंटी पर पूरा भरोसा है। भाजपा के गारंटी की कोई गारंटी नहीं है। पहले भी उन्होंने सभी को ठगने का काम किया है।'

भाजपा जिलाध्यक्ष की हत्या पर क्या बोले सीएम बघेल?

नारायणपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष की हत्या और नक्सलियों से सांठगांठ के आरोपों पर सीएम ने कहा, 'पहले भी कहा था कि NIA से जांच कर लीजिए, भारत सरकार को चिट्ठी भी लिखी गई, लेकिन उनको सिर्फ राजनीति करना है। जिला स्तर के पदाधिकारी की मृत्यु हुई है पूरी परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं। हमारे फोर्स के दबाव के चलते नक्सली पीछे हटे हैं। कहीं छिटपुट घटनाएं हो रही है, इससे इनकार नहीं किया जाता। पहले और अब की स्थिति में जमीन आसमान का फर्क है।' बदनाम करने की साजिश पर सीएम बघेल ने कहा कि जांच होगी तो पता चलेगा, लेकिन हो सकता है षड्यंत्र हो इससे इंकार नहीं किया जा सकता।

सीएम बघेल बोले- पीएम मोदी मार रहे हैं यू-टर्न

पीएम मोदी द्वारा गरीबों को एक जाति बताए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने बोला कि 'एक तरफ वह कहते हैं कि गरीब एक ही जाति का है, वहीं दूसरी ओर पिछड़ा वर्ग को लेकर वो अपने ही बात का खंडन कर रहे हैं। मोदी जी ने आजकल यू टर्न मारना शुरू कर दिए हैं। केंद्र सरकार के इशारे पर ED षड्यंत्र पूर्वक मुझे बदनाम कर रही है, यदि आप किसी को बदनाम करेंगे तो आपका पतन निश्चित है। जातिगत जनगणना से पता चलेगा आधुनिक युग में कौन पीछे रह गया, तब तो योजना बनाएंगे।'

तीन दिवाली वाले बयान पर बघेल ने कसा तंज

भाजपा के तीन दिवाली वाले बयान पर सीएम बघेल ने तंज कसा और कहा कि 'ये तो पांचवा कुंभ भी शुरू किए थे। हमारे धर्म ग्रंथो में चार ही कुंभ के उल्लेख हैं। दीपावली एक ही होता है, जो हमारे शास्त्रों में लिखा है। ये शास्त्रों से बाहर जाकर काम कर रहे है। यह दिवाली नहीं मनाएंगे यह दिवालियापन है। छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नहीं किया केवल एक ही टारगेट है भूपेश बघेल को गाली दो, बूथ के कार्यकर्ता से लेकर प्रधानमंत्री तक एक सूत्री कार्यक्रम, भूपेश बघेल को गाली दो।

सीएम बघेल ने सीएम योगी को सुनाई खरी-खोटी

योगी आदित्यनाथ द्वारा कबीरधाम में हिंदुत्व के मुद्दे पर दिए गए बयान को लेकर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि आदित्यनाथ जी अपने नाम के आगे योगी लिखते हैं और एक आसन ठीक से कर नहीं पाते। आसन कर ले फिर योगी कहलाए और फिर बात करें। जो उत्तर प्रदेश में हो रहा है वह छत्तीसगढ़ में नहीं हो रहा। गौ माता के भक्त बनते हैं, वहां किसान अपने धान 1200 में बेच रहे हैं, पहले उनकी स्थिति सुधार लें।

चाय बनाने पर स्मृति ईरानी की ले ली चुटकी

स्मृति ईरानी द्वारा चाय बनाने पर सीएम ने चुटकी ली और कहा कि उनके (स्मृति ईरानी) पास कोई और काम नहीं रह गया है। 1200 वाला गैस सिलेंडर है या 400 वाला..? कौन से सिलेंडर से बनाएंगे चाय..? पहले 400 था तो बड़ा महंगा था, अभी 900 वाले में बना रहे या 1200 वाले में?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited