'छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस की गारंटी पर पूरा भरोसा', CM बघेल का दावा

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 'मोदी जी ने आजकल यू टर्न मारना शुरू कर दिए हैं। केंद्र सरकार के इशारे पर ED षड्यंत्र पूर्वक मुझे बदनाम कर रही है, यदि आप किसी को बदनाम करेंगे तो आपका पतन निश्चित है। जातिगत जनगणना से पता चलेगा आधुनिक युग में कौन पीछे रह गया, तब तो योजना बनाएंगे।'

PM मोदी, सीएम योगी और स्मृति ईरानी पर बरसे भूपेश बघेल।

Chhattisgarh Chunav News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बनाम भाजपा की सीधी जंग देखी जा रही है। इस बीच रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने घोषणा पत्र को लेकर अपने बयान में कहा कि 'सभी विधानसभाओं में हमने आम सभा की, जनता से मुलाकात की, जो गारंटी हमने दिया है वह हम पूरा करेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस की गारंटी पर पूरा भरोसा है। भाजपा के गारंटी की कोई गारंटी नहीं है। पहले भी उन्होंने सभी को ठगने का काम किया है।'

भाजपा जिलाध्यक्ष की हत्या पर क्या बोले सीएम बघेल?

नारायणपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष की हत्या और नक्सलियों से सांठगांठ के आरोपों पर सीएम ने कहा, 'पहले भी कहा था कि NIA से जांच कर लीजिए, भारत सरकार को चिट्ठी भी लिखी गई, लेकिन उनको सिर्फ राजनीति करना है। जिला स्तर के पदाधिकारी की मृत्यु हुई है पूरी परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं। हमारे फोर्स के दबाव के चलते नक्सली पीछे हटे हैं। कहीं छिटपुट घटनाएं हो रही है, इससे इनकार नहीं किया जाता। पहले और अब की स्थिति में जमीन आसमान का फर्क है।' बदनाम करने की साजिश पर सीएम बघेल ने कहा कि जांच होगी तो पता चलेगा, लेकिन हो सकता है षड्यंत्र हो इससे इंकार नहीं किया जा सकता।

सीएम बघेल बोले- पीएम मोदी मार रहे हैं यू-टर्न

पीएम मोदी द्वारा गरीबों को एक जाति बताए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने बोला कि 'एक तरफ वह कहते हैं कि गरीब एक ही जाति का है, वहीं दूसरी ओर पिछड़ा वर्ग को लेकर वो अपने ही बात का खंडन कर रहे हैं। मोदी जी ने आजकल यू टर्न मारना शुरू कर दिए हैं। केंद्र सरकार के इशारे पर ED षड्यंत्र पूर्वक मुझे बदनाम कर रही है, यदि आप किसी को बदनाम करेंगे तो आपका पतन निश्चित है। जातिगत जनगणना से पता चलेगा आधुनिक युग में कौन पीछे रह गया, तब तो योजना बनाएंगे।'
End Of Feed