‘CryPM’ कैंपेन पर CM बोम्मई का पलटवार, बोले-PM नहीं, 9 साल से रो रही कांग्रेस

Karnataka Assembly Election 2023 : कांग्रेस के इस सोशल मीडिया कैंपेन पर निशाना साधते हुए सीएम बोम्मई ने कहा, 'प्रधानमंत्री कभी भी नहीं रोए। रोने का काम पिछले नौ साल से कांग्रेस ही कर रही है। वह इतना रोई है कि उसकी आंख में आंसू भी नहीं है और जनता की सहानुभूति भी नहीं है।' कर्नाटक में चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है।

Basavaraj Bommai

कर्नाटक में 10 मई को होगा मतदान।

Basavaraj Bommai : ‘CryPM’ कैंपेन पर मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बोम्मई ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 'प्रधानमंत्री कभी भी नहीं रोए। रोने का काम पिछले नौ साल से कांग्रेस ही कर रही है। वह इतना रोई है कि उसकी आंख में आंसू भी नहीं है और उसके साथ जनता की सहानुभूति भी नहीं है।' कर्नाटक की अपनी रैली में पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि 'कांग्रेस के नेता उन्हें गाली देते आ रहे हैं।' इसके बाद प्रियंका गांधी ने रविवार को 'CryPM'कैंपने की शुरुआत की।

QR कोड के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर शेयर की

सोशल मीडिया पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने QR कोड के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर की। कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहती हैं कि 'यह ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिसे हमने लोगों को सामने रोते हुए देखा है। वह कहते हैं कि उन्हें गाली दी गई है।'

कांग्रेस के साथ जनता की सहानुभूति भी नहीं-सीएम बोम्मई

कांग्रेस के इस सोशल मीडिया कैंपेन पर निशाना साधते हुए सीएम बोम्मई ने कहा, 'प्रधानमंत्री कभी भी नहीं रोए। रोने का काम पिछले नौ साल से कांग्रेस ही कर रही है। वह इतना रोई है कि उसकी आंख में आंसू भी नहीं है और जनता की सहानुभूति भी नहीं है।' कर्नाटक में चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो चुका है। दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं।

पीएम ने कहा-उन्हें 91 बार गाली दे चुकी है कांग्रेस

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक चुनावी सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को 'जहरीला सांप' करार दे दिया। इसके बाद शनिवार को अपनी रैली में पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता उन्हें 91 बार गालियां दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता अपने वोटों से देगी और ये गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी। कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों के लिए मतदान एक चरण में 10 मई को होगा और चुनाव नतीजे 13 मई को आएंगे। राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और जेडी-एस में है। भाजपा को उम्मीद है कि कर्नाटक की सत्ता में उसकी फिर वापसी होगी जबकि कांग्रेस को भरोसा है कि इस बार उसकी सरकार बनेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited