‘CryPM’ कैंपेन पर CM बोम्मई का पलटवार, बोले-PM नहीं, 9 साल से रो रही कांग्रेस

Karnataka Assembly Election 2023 : कांग्रेस के इस सोशल मीडिया कैंपेन पर निशाना साधते हुए सीएम बोम्मई ने कहा, 'प्रधानमंत्री कभी भी नहीं रोए। रोने का काम पिछले नौ साल से कांग्रेस ही कर रही है। वह इतना रोई है कि उसकी आंख में आंसू भी नहीं है और जनता की सहानुभूति भी नहीं है।' कर्नाटक में चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है।

कर्नाटक में 10 मई को होगा मतदान।

Basavaraj Bommai : ‘CryPM’ कैंपेन पर मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बोम्मई ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 'प्रधानमंत्री कभी भी नहीं रोए। रोने का काम पिछले नौ साल से कांग्रेस ही कर रही है। वह इतना रोई है कि उसकी आंख में आंसू भी नहीं है और उसके साथ जनता की सहानुभूति भी नहीं है।' कर्नाटक की अपनी रैली में पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि 'कांग्रेस के नेता उन्हें गाली देते आ रहे हैं।' इसके बाद प्रियंका गांधी ने रविवार को 'CryPM'कैंपने की शुरुआत की।

QR कोड के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर शेयर की

सोशल मीडिया पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने QR कोड के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर की। कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहती हैं कि 'यह ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिसे हमने लोगों को सामने रोते हुए देखा है। वह कहते हैं कि उन्हें गाली दी गई है।'

कांग्रेस के साथ जनता की सहानुभूति भी नहीं-सीएम बोम्मई

कांग्रेस के इस सोशल मीडिया कैंपेन पर निशाना साधते हुए सीएम बोम्मई ने कहा, 'प्रधानमंत्री कभी भी नहीं रोए। रोने का काम पिछले नौ साल से कांग्रेस ही कर रही है। वह इतना रोई है कि उसकी आंख में आंसू भी नहीं है और जनता की सहानुभूति भी नहीं है।' कर्नाटक में चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो चुका है। दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं।

End Of Feed