AAP नेताओं के साथ रविवार को बैठक करेंगे सीएम केजरीवाल! रणनीतियों पर होगी चर्चा; जानें पूरा प्लान
Delhi News: आम आदमी पार्टी के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल रविवार को ‘आप' नेताओं के साथ बैठक करेंगे। अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी थी।
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री।
Kejriwal Plan for Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आ चुके हैं, सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद वो एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी।
दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनावों पर भी चर्चा
पार्टी के एक सूत्र ने कहा, 'यह एक महत्वपूर्ण बैठक है और इसमें 25 मई को दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनावों पर भी चर्चा होगी।' आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को आबकारी नीति कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी थी। उन्हें दो जून को आत्मसमर्पण कर वापस जेल जाना होगा।
...तो सभी विपक्षी नेता जेल में होंगे: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव जीतती है तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव समेत सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया जाएगा। केजरीवाल ने यहां आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि भाजपा सत्ता में वापस नहीं आएगी और चार जून को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनेगी।
केंद्र में सरकार का हिस्सा बनेगी आम आदमी पार्टी
उन्होंने कहा, 'जेल से छूटने के बाद पिछले 20 घंटों में मैंने चुनाव विशेषज्ञों और लोगों से बात की तथा पता चला कि भाजपा की सरकार नहीं बन रही।' मुख्यमंत्री ने कहा, 'आम आदमी पार्टी केंद्र में सरकार का हिस्सा बनेगी। हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे।' केजरीवाल ने कहा, 'ये लोग ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) गठबंधन से उनके चेहरे के बारे में पूछते हैं। मैं भाजपा से पूछता हूं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। उन्होंने नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र वालों को ‘रिटायर’ कर दिया जाएगा। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन को रिटायर (सेवानिवृत्त) कर दिया।'
अगले साल रिटायर हो जाएंगे पीएम मोदी- केजरीवाल
उन्होंने कहा, 'वह (मोदी) अगले साल रिटायर हो जाएंगे। वह अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। क्या शाह मोदी जी की गारंटी पूरी करेंगे?' केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो पार्टी दो महीने के भीतर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देगी। जब केजरीवाल जेल में थे तो भाजपा ने उनसे इस्तीफे की मांग की थी।
इस्तीफा नहीं देने के बारे में उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री का पद मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। मैंने मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ा क्योंकि एक फर्जी मामले में मुझे इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने की साजिश रची गई थी।' केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सभी ‘‘चोरों और डकैतों’’ को पार्टी में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा, 'यदि प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार से लड़ना सीखना है तो उन्हें अरविंद केजरीवाल से सीखना चाहिए। हमने भ्रष्टाचारियों और यहां तक कि अपने मंत्रियों को भी जेल भेजा।' मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि 'प्रधानमंत्री ने हमारी पार्टी को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी और एक साल में ‘आप’ के चार शीर्ष नेताओं को जेल भेज दिया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'पहले मतदान, फिर जलपान', पीएम मोदी ने मतदाताओं से की ये खास अपील
Jharkhand Assembly Election 2024 Voting Live Updates: झारखंड में विधानसभा की 43 सीटों पर वोटिंग जारी, वायनाड से लेकर बंगाल, बिहार उपचुनाव में मतदान
Jharkhand Election: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान आज, एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे की टक्कर, चंपई समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
धोखेबाज छगन भुजबल को हराओ- येवला में लोगों से माफी मांगते हुए भावुक दिखे शरद पवार
झारखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, जाति आधारित सर्वे और मुफ्त बिजली का वादा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited