'जब केंद्र का पैसा लग रहा है तो...' AMU के अल्पसंख्यक आरक्षण पर सीएम योगी का बड़ा बयान
CM Yogi Adityanath on Aligarh Muslim University: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, केंद्र सरकार के पैसे से चलने वाला एएमयू 50 फीसदी मुसलमानों को आरक्षण देता है, लेकिन एससी-एसटी, ओबीसी व अन्य जातियों को वहां आरक्षण नहीं मिलता है। ये बातें सीएम योगी ने अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं।
सीएम योगी आदित्यनाथ।
CM Yogi Adityanath on Aligarh Muslim University: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक आरक्षण पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, जब केंद्र का पैसा एएमयू में लगा है तो वहां भी एससी, एसटी व अन्य को नौकरी व शिक्षा में आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी केंद्र के पैसे से चलती है, लेकिन वंचितों-पिछड़ों को आरक्षण नहीं दिया जा रहा है। ये बातें सीएम योगी ने अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, केंद्र सरकार के पैसे से चलने वाला एएमयू 50 फीसदी मुसलमानों को आरक्षण देता है, लेकिन एससी-एसटी, ओबीसी व अन्य जातियों को वहां आरक्षण नहीं मिलता है। मंडल कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण की सुविधा एससी-एसटी समुदाय को मिलती है, लेकिन एएमयू में ऐसा नहीं किया जाता है।
कांग्रेस-सपा जैसी पार्टियां राष्ट्रीय एकता के साथ कर रहीं समझौता
सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा अपने वोट बैंक को बचाने के लिए आपकी भावना के साथ, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ समझौता कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक संस्था के रूप में स्थापित करना चाहिए या सामान्य संस्था के रूप में रहना चाहिए? इस पर कल माननीय सुप्रीम कोर्ट में बहस हो रही थी। भारत के संसाधनों से पलने और जनता के टैक्स से चलने वाला ऐसा संस्थान, जो पिछड़ी, अनुसूचित जाति या जनजाति के लोगों को आरक्षण नहीं देता है, लेकिन मुसलमानों के लिए स्वयं के माध्यम से 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने कहा, भारत का संविधान मंडल कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों को आरक्षण प्रदान किया गया है।
बंटेंगे तो कटेंगे- सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा, अयोध्या में रामजी का वनवास हमने देखा, मथुरा का मामला हमारे सामने है। हमारी मां-बहनों के साथ क्या कुछ नहीं हुआ, अगर इन सबके बावजूद हम आंखों पर पट्टी बांधकर जाति में बंटे हुए हैं, तो कटने के सिवाय कोई दूसरी नीति नहीं हो सकती। मैं कहता हूं, बंटो मत, ये बांटने वाले आपके दुश्मन हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र की लड़ाई कांग्रेस के लिए चुनौती भरी, लोकसभा चुनाव जैसी जीत पर टिकी नजर
पोस्टर वार: 'अखिलेश जी का फियर है, बीजेपी का अंत नियर है...' यूपी उपचुनाव के लिए सपा ने लगवाए पोस्टर
झारखंड चुनाव: महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, हर महीने 2,500 रुपए की पेंशन...JMM का घोषणापत्र जारी
रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए झारखंड बना धर्मशाला, बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे...बोले सीएम योगी
Wayanad By Election: वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी के प्रचार में लगे हैं कांग्रेस के टॉप नेता, ये है List
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited