Delhi चुनाव में CM योगी की होगी एंट्री, सुरेश राणा-महेंद्र सिंह सहित इन दिग्गजों ने संभाली कमान

Delhi Elections 2025: एक तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोर्चा संभालेंगे तो दूसरी तरफ भाजपा संगठन ने यूपी के दिग्गज नेताओं को प्रभारी बनाकर अलग अलग विधानसभाओं में इलेक्शन मैनेजमेंट ऑर मॉनीटरिंग के लिए लगाया है। यह प्रवासी कार्यकर्ता बूथ लेवल से लेकर वोटर से डोर टू डोर मिलने तक का जिम्मा संभाल रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ।

Delhi Elections 2025: केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी नेतृत्व हर हाल में दिल्ली जीतना चाहता है। यही वजह है कि पार्टी ने एक एक विधानसभा सीट पर प्रवासियों की नियुक्ति कर दी है। एक तरफ पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम दिग्गज नेताओं की रैलियों से माहौल बनाएगी, वहीं दूसरी ओर प्रवासी नेता विधानसभा क्षेत्रों में इलेक्शन मैनेजमेंट ऑर मॉनीटरिंग का काम करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली उत्तर प्रदेश का पड़ोसी राज्य है। यहां लाखों की संख्या में यूपी के लोग रहते हैं।

सीएम योगी की होगी एंट्री

अब दिल्ली चुनाव में सीएम योगी की एंट्री होगी। बीजेपी खासतौर पर पूर्वांचली वोटरों पर फोकस कर रही है और इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उतारने का योजना बनाई गई है। जानकारी के अनुसार, सीएम योगी 23 जनवरी से दिल्ली चुनाव में मोर्चा संभालेंगे और अलग-अलग इलाकों में 14 रैलियां करेंगे। किराड़ी, बाहरी दिल्ली, केशव पुरम, उत्तर पश्चिम दिल्ली, शाहदरा, करोल बाग, नजफगढ़, महरौली, दक्षिण दिल्ली और मयूर विहार में सीएम योगी की रैली होनी है।

यूपी के इन दिग्गज नेताओं ने संभाली कमान

एक तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोर्चा संभालेंगे तो दूसरी तरफ भाजपा संगठन ने यूपी के दिग्गज नेताओं को प्रभारी बनाकर अलग अलग विधानसभाओं में इलेक्शन मैनेजमेंट ऑर मॉनीटरिंग के लिए लगाया है। यह प्रवासी कार्यकर्ता बूथ लेवल से लेकर वोटर से डोर टू डोर मिलने तक का जिम्मा संभाल रहे हैं। भाजपा ने यूपी के पूर्व गन्ना मंत्री और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता सुरेश राणा को शाहदरा, कृष्णा नगर, लक्ष्मी नगर, गांधी नगर में लगाया गया है, वहीं पूर्व मंत्री एवं एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह को छत्तरपुर, कालकाजी विधानसभा क्षेत्रों में लगाया है। डॉ. महेंद्र सिंह भाजपा मध्य प्रदेश के प्रभारी भी हैं और उनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था।

End Of Feed