UP Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में जीत पर गदगद सीएम योगी, कहा- BJP कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम से बंधा 'जीत का सेहरा'-Video

BJP on Uttar Pradesh Nikay Chunav 2023 Result: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब प्रदेश के सभी नगर निगमों में बीजेपी को जीत हासिल हुई है BJP ने सभी 17 नगर निगमों में जीत प्राप्त की है।

Yogi Adityanath on UP Nikay Chunav 2023 Result

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित किया

Yogi Adityanath on UP Nikay Chunav 2023 Result: बीजेपी उत्तर प्रदेश में एकतरफा जीत से गदगद है और इस मौके पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित किया और प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में BJP के मेयर प्रत्याशियों की जीत पर खुशी जताई।

इस मौके पर उन्होंने बीजेपी के सहयोगी दलों अपना दल व निषाद पार्टी के नेताओं को भी धन्यवाद दिया सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत है और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व उनके मार्गदर्श में अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त की, सभी नगर निगमों में विजय प्राप्त करने में सफल हुई।

नगर पंचायतों में भी अभूतपूर्व सफलता

सीएम योगी ने कहा कि पहली बार सभी नगर निगमों में पूर्ण विजय प्राप्त करने में सफल हुई है। अयोध्या, मथुरा वृंदावन और शाहजनहपुर नए गठित किए गए थे शाहजहॉपुर में पहली बार चुनाव हुआ है । 17 नगर निगमों में से जिसमे से 5 लाख से लेकर 50 लाख की आबादी के बीच होता है वहीं नगर पंचायतों में भी अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई है।

पीएम के मार्गदर्शन में सुशासन और बेहतर विकास के चलते ये जनादेश हासिल हुआ

सीएम योगी बोले 6 करोड़ से ज्यादा आबादी नगर निकाय में रहती है । 762 नगर निकाय है जिसके 17 नगर निगम और 200 नगर पालिका शामिल है । डबल इंजन सरकार ने पीएम के मार्गदर्शन में सुशासन और बेहतर विकास के चलते ये जनादेश हासिल हुआ है । नगर विकास विभाग सहित बीजेपी ले कार्यकर्ताओ ने बेहतर काम किया है।

डबल इंजन सरकार के कामकाज पर मिला जनादेश सबके सामने

सीएम योगी ने आगे कहा कि डबल इंजन सरकार के कामकाज पर मिला जनादेश सबके सामने है।200 नगर पालिका जिसमे से 199 में चुनाव हुआ है। पिछली बार से दोगुनी पंचायत जन जीती है। नगर पंचायत में से 545 में चुनाव हुए जिसमे बीजेपी ने 2017 से ढाई गुना ज्यादा सीटो पर जीत दर्ज की है। नगर निगम में 1420 वार्ड जहां पार्षद चुने गए है। बीजेपी ने 17 में 596 वार्ड जीते थे अब तक कुल नतीजे आए है उसके हिसाब से दोगुने पार्षद हम जीतने जा रहे है। चुनावों के बेहतर समन्वय बहुत बड़ी ताकत थी, पहले 16 नगर निगम में चुनाव हुए थे जिसमे 14 बीजेपी ने और 2बीएसपी ने जीते थे लेकिन इस बार सभी 17 सीटें हमने जीती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited