Discount: दिल्ली में उंगलियों पर वोटिंग का निशान दिखाओ, खाने-पीने से लेकर खरीदारी पर छूट पाओ
मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली नगर निगम ने होटल और भोजनालयों सहित व्यवसायों को अभियान में शामिल किया है, जो लोकसभा चुनाव में मतदान करने वालों को छूट की पेशकश कर रहे हैं।
खरीदार 27 मई को इस एकमुश्त पेशकश का लाभ उठा सकते हैं
मुख्य बातें
- साकेत में सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल ने भी छूट देने के लिए कहा है
- द्वारका रेडिसन ब्लू होटल में लंच बुफे पर 50 और डिनर बुफे पर 30 प्रतिशत की छूट
- खरीदार 27 मई को इस एकमुश्त पेशकश का लाभ उठा सकते हैं
मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली नगर निगम ने होटल और भोजनालयों सहित व्यवसायों को अभियान में शामिल किया है, जो लोकसभा चुनाव में मतदान करने वालों को छूट की पेशकश कर रहे हैं।दिल्ली में आम चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।दिल्ली नगर निगम द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया से संबद्ध शहर भर के रेस्तरां मत डालने वाले ग्राहकों को 20 प्रतिशत की छूट देंगे।इसमें कहा गया है कि लाभार्थी अपना मतदाता पहचान पत्र और स्याही लगी उंगली दिखा कर इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।
स्याही का निशान दिखाने वाले खरीदारों को 10 प्रतिशत की छूट
बयान में कहा गया है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों - पश्चिम, केशवपुरम, नजफगढ़ और करोल बाग - में विभिन्न भोजनालय और होटल भी चुनाव में भाग लेने वालों को छूट की पेशकश करेंगे।चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल ने भी मंडल के साथ पंजीकृत प्रतिष्ठानों पर अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने वाले खरीदारों को 10 प्रतिशत की छूट की पेशकश की है। बयान के मुताबिक, खरीदार 27 मई को इस एकमुश्त पेशकश का लाभ उठा सकते हैं।
बयान में कहा गया है कि इसी तरह, व्यापार मंडल सी-4-ई जनकपुरी मार्केट उंगलियों पर मतदान का निशान लगाने वाले खरीदारों को पांच प्रतिशत की छूट देगा।पश्चिम क्षेत्र के प्रतिष्ठानों ने चुनाव में मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 10 से 20 प्रतिशत तक की छूट देने का निर्णय किया है।
लंच बुफे पर 50 प्रतिशत और डिनर बुफे पर 30 प्रतिशत की छूट की घोषणा
साकेत में सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल ने भी मॉल के विभिन्न प्रतिष्ठानों से पात्र मतदाताओं को छूट देने के लिए कहा है। इसमें कहा गया है कि नजफगढ़ जोन के द्वारका इलाके में रेडिसन ब्लू होटल ने 25 मई को मतदान के अधिकार का प्रयोग करने वालों के लिए लंच बुफे पर 50 प्रतिशत और डिनर बुफे पर 30 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited