Lok Sabha Chunav: कांग्रेस और आप के बीच हुई सुलह! नेताओं ने सीट बंटवारे पर की चर्चा

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर बढ़ती सियासी सरगर्मी के बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सीट बंटवारे पर चर्चा की। माना जा रहा है कि इस बैठक से दोनों पार्टियों के बीच दूरियां कम होने की उम्मीद है। बैठक के बाद नेताओं ने क्या कहा, रिपोर्ट में जानिए।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से भुलाए गिले-शिकवे।

Opposition Alliance Seat Sharing: सियासत में कोई किसी का सगा नहीं होगा और जब बात फायदे की आती है तो सारे कायदे, कानून, गिले-शिकवे खत्म होने में पल भर का भी समय नहीं लगता है। तभी शायद कल तक एक दूसरे की टांग खिंचाई करने वाली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। आखिर क्या है पूरा माजरा, आपको समझाते हैं।

सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर आप और कांग्रेस साथ-साथ

हम साथ-साथ हैं... सुनकर ऐसा लगता है कि कितनी पारिवारिक बातें हैं, लेकिन कल तक एक दूसरे को फूटे आंख भी नहीं देखने वाली पार्टियां कांग्रेस और आप आज एक दूसरे से गले मिल रही हैं। दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा की और फिर से बैठक करने का फैसला किया।

चुनाव की खातिर कांग्रेस ने भुला दिए सारे गिले शिकवे

कांग्रेस ने कहा कि दोनों दलों के बीच ‘बहुत अच्छा तालमेल’ है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि दोनों दलों के नेताओं ने अपने विचार साझा किए और व्यापक तौर पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन को और मजबूत करने के लिए सभी मिलकर आगे बढ़ेंगे। सीट-बंटवारे पर बातचीत के लिए गठित कांग्रेस की समिति के सदस्य खुर्शीद ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक के आवास पर नेताओं की चर्चा में भाग लिया। यह बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली। चर्चा में ‘आप’ नेता राघव चड्ढा, आतिशी, संदीप पाठक और सौरव भारद्वाज ने हिस्सा लिया।

End Of Feed