पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले ही INDIA गठबंधन में दरार, इस सीट पर कांग्रेस और वाम मोर्च ने उतारे अपने-अपने उम्मीदवार

Lok Sabha Elections: पश्चिम बंगाल की कूचबिहार लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस और वाम मोर्चा ने अपने-अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इसे राज्य में इंडिया गठबंधन के दोनों सहयोगियों के बीच चुनाव पूर्व समझौते की कोशिशों को झटका माना जा रहा है।

Congress

पश्चिम बंगाल की कूच बिहार सीट पर कांग्रेस व वाम मोर्च ने उतारे उम्मीदवार

Lok Sabha Elections: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वाम मोर्चे के बीच हुए गठबंधन में दरार पड़ गई है। दरअसल, दोनों पार्टियों ने पश्चिम बंगाल की कूचबिहार लोकसभा सीट के लिए अपने-अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इसे राज्य में इंडिया गठबंधन के दोनों सहयोगियों के बीच चुनाव पूर्व समझौते की कोशिशों को झटका माना जा रहा है।

बता दें, वाम मोर्चा ने इस सीट से ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के नीतीश चंद्र रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पिया रॉय चौधरी को मैदान में उतारा है। जबकि, कूचबिहार सीट के बारे में पूछे जाने पर न तो कांग्रेस नेता और न ही वाम मोर्चा के पदाधिकादियों ने टिप्पणी की।

बीजेपी ने मौजूदा सांसद पर खेला दांव

कूचबिहार की सीट बीजेपी के खाते में है। इस बार भी भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा सांसद निसिथ प्रमाणिक पर दांव खेला है। जबकि, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने जगदीश चंद्र बसुनिया को मैदान में उतारा है। ऐसे में कूचबिहार सीट पर एक बार फिर चौतरफा रोमांचक मुकाबाल देखने को मिल सकता है। हालांकि, कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और बहरमपुर के सांसद अधीर चौधरी ने हाल ही में संवाददाताओं से कहा था कि उनकी पार्टी राज्य में वाम मोर्चा के साथ गठबंधन के पक्ष में है। वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने रविवार को कहा कि वे मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे और गठबंधन के व्यापक हित के लिए इन निर्वाचन क्षेत्रों को कांग्रेस के लिए छोड़ देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited