Chhattisgarh Congress: हार के बाद कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में बड़ा फैसला, चरण दास महंत को बनाया नेता प्रतिपक्ष, अध्यक्ष बने रहेंगे दीपक बैज

Chhattisgarh Congress: शनिवार को कांग्रेस की ओर से जानकारी दी गई कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चरण दास महंत को छत्तीसगढ़ के सीएलपी नेता के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

चरण दास महंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ में अप्रत्याशित हार के बाद कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस ने अपने पुराने नेता चरण दास महंत को छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दीपक बैज अपने पद पर बने रहेंगे।

खड़गे ने की नियुक्ति

शनिवार को कांग्रेस की ओर से जानकारी दी गई कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चरण दास महंत को छत्तीसगढ़ के सीएलपी नेता के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से यह जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में जारी रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

End Of Feed