Telangana Election: तेलंगाना में दलबदलुओं के भरोसे कांग्रेस? BJP-BRS से आए नेताओं को जमकर दिए हैं टिकट

Telangana Election: कांग्रेस के लगभग एक-तिहाई उम्मीदवार ऐसे हैं, जो मई के बाद से बीआरएस और भाजपा से पार्टी में शामिल हुए हैं, कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस की जीत ने तेलंगाना में सबसे पुरानी पार्टी को एक नया जीवन दिया है।

तेलंगाना में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करते राहुल गांधी

Telangana Election: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए इस बार पूरा जोर लगाती दिख रही है। तेलंगाना की कमान खुद राहुल गांधी संभाल रहे हैं, हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस, दलबदलूओं के भरोसे ज्यादा दिख रहा है। बीजेपी और बीआरएस से आए नेताओं को कांग्रेस ने जमकर टिकट दिया है।

कांग्रेस के लगभग एक-तिहाई उम्मीदवार दूसरी पार्टी से

कांग्रेस के लगभग एक-तिहाई उम्मीदवार ऐसे हैं, जो मई के बाद से बीआरएस और भाजपा से पार्टी में शामिल हुए हैं, कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस की जीत ने तेलंगाना में सबसे पुरानी पार्टी को एक नया जीवन दिया है। बीआरएस और भाजपा के कई नेता इस शर्त पर कांग्रेस में चले गए कि उन्हें 30 नवंबर के विधानसभा चुनावों के लिए मैदान में उतारा जाएगा। कुछ को पार्टी ने अपने खेमे में शामिल होने और उसके टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए भी आमंत्रित किया था। कुछ दलबदलुओं को वफादारी बदलने के कुछ दिनों या कुछ घंटों बाद भी टिकटों से पुरस्कृत किया गया।

End Of Feed