Gandhidham Congress Candidate: गांधीधाम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने की सुसाइड की कोशिश, EVM में गड़बड़ी का लगाया आरोप

Gujarat Assembly Elections 2022: ईवीएम से छेड़छाड़ के विरोध में पहले तो कांग्रेस प्रत्याशी धरने पर बैठ गए, फिर अधिकारियों से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने दुपट्टे से खुदकुशी का प्रयास किया। इस बीच कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थकों ने हस्तक्षेप किया और उन्हें कोई भी कठोर कदम उठाने से रोक दिया।

Gandhidham Congress candidate

गांधीधाम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने की सुसाइड की कोशिश।

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) में बीजेपी को भारी बहुमत मिला है। वहीं इस बीच गुजरात (Gujarat) की गांधीधाम सीट (Gandhidham Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी भरतभाई वेलजीभाई सोलंकी ने ईवीएम में गड़बड़ी की बात कहकर मतगणना केंद्र पर खुदकुशी करने की कोशिश की। ईवीएम (EVM) से छेड़छाड़ के विरोध में पहले तो कांग्रेस प्रत्याशी धरने पर बैठ गए, फिर अधिकारियों से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने दुपट्टे से खुदकुशी का प्रयास किया। इस बीच कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थकों ने हस्तक्षेप किया और उन्हें कोई भी कठोर कदम उठाने से रोक दिया।
वहीं गांधीधाम सीट से बीजेपी उम्मीदवार मालती किशोर महेश्वरी ने जीत दर्ज की है। मालती किशोर महेश्वरी को जहां कुल 83, 760 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी भरतभाई वेलजीभाई सोलंकी को कुल 45,929 वोट मिले। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से चुनाव जीत चुके हैं। इसके अलावा गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी भी सूरत के माजूरा सीट से 1.16 लाख मतों से चुनाव जीत चुके हैं। वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री कुंवरजी भाई बावलिया जसडण से चुनाव जीत गए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बीजेपी के इस प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया और कहा कि राज्य की जनता ने चुनाव में राष्ट्र-विरोधी तत्वों को नकार दिया। वहीं गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे और वह 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात के लोगों ने खोखले वादे, रेवड़ी व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार कर विकास एवं जनकल्याण को समर्पित नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को अभूतपूर्व जनादेश दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited