Gandhidham Congress Candidate: गांधीधाम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने की सुसाइड की कोशिश, EVM में गड़बड़ी का लगाया आरोप
Gujarat Assembly Elections 2022: ईवीएम से छेड़छाड़ के विरोध में पहले तो कांग्रेस प्रत्याशी धरने पर बैठ गए, फिर अधिकारियों से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने दुपट्टे से खुदकुशी का प्रयास किया। इस बीच कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थकों ने हस्तक्षेप किया और उन्हें कोई भी कठोर कदम उठाने से रोक दिया।
गांधीधाम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने की सुसाइड की कोशिश।
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) में बीजेपी को भारी बहुमत मिला है। वहीं इस बीच गुजरात (Gujarat) की गांधीधाम सीट (Gandhidham Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी भरतभाई वेलजीभाई सोलंकी ने ईवीएम में गड़बड़ी की बात कहकर मतगणना केंद्र पर खुदकुशी करने की कोशिश की। ईवीएम (EVM) से छेड़छाड़ के विरोध में पहले तो कांग्रेस प्रत्याशी धरने पर बैठ गए, फिर अधिकारियों से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने दुपट्टे से खुदकुशी का प्रयास किया। इस बीच कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थकों ने हस्तक्षेप किया और उन्हें कोई भी कठोर कदम उठाने से रोक दिया।
वहीं गांधीधाम सीट से बीजेपी उम्मीदवार मालती किशोर महेश्वरी ने जीत दर्ज की है। मालती किशोर महेश्वरी को जहां कुल 83, 760 वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी भरतभाई वेलजीभाई सोलंकी को कुल 45,929 वोट मिले। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से चुनाव जीत चुके हैं। इसके अलावा गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी भी सूरत के माजूरा सीट से 1.16 लाख मतों से चुनाव जीत चुके हैं। वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री कुंवरजी भाई बावलिया जसडण से चुनाव जीत गए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बीजेपी के इस प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया और कहा कि राज्य की जनता ने चुनाव में राष्ट्र-विरोधी तत्वों को नकार दिया। वहीं गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे और वह 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात के लोगों ने खोखले वादे, रेवड़ी व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार कर विकास एवं जनकल्याण को समर्पित नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को अभूतपूर्व जनादेश दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए एक दिन का इंतजार और, कल हो जाएगा फैसला, किसकी बनेगी सरकार
Assembly Election Result 2024 Live Streaming: विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 का लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग(results.eci.gov.in) कब और कहा देखें
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024 Live: कल किस समय आएगा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम, जानिए पल-पल के अपडेट्स
eci.gov.in result 2024, Vidhan Sabha Chunav 2024 Results LIVE: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए EC की तैयारियां पूरी, यहां देखें पल-पल का अपडेट
महाराष्ट्र चुनाव 2024: जीते विधायकों को मुंबई लाने का इंतजाम, बीजेपी ने बुक कराए 5 हेलीकॉप्टर और 4 चार्टेड प्लेन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited