हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस CEC की बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर मंथन
दोनों राज्यों के 65 से 70 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिसपर आज मंथन चल रहा है। जम्मू और कश्मीर की 28 सीटों पर चर्चा की जाएगी, क्योंकि कांग्रेस पहले ही 9 उम्मीदवारों की सूची घोषित कर चुकी है।
कांग्रेस मीटिंग में उम्मीदवारों पर मंथन
Congress CEC Meeting: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक कांग्रेस मुख्यालय में चल रही है। बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, अंबिका सोनी दोनों राज्यो के प्रभारी, अध्यक्ष , स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य शामिल हुए। दोनों राज्यों के 65 से 70 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिसपर आज मंथन चल रहा है। जम्मू और कश्मीर की 28 सीटों पर चर्चा की जाएगी, क्योंकि कांग्रेस पहले ही 9 उम्मीदवारों की सूची घोषित कर चुकी है। कांग्रेस 32 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है और 5 अन्य सीटों पर दोस्ताना लड़ाई होगी।
35 से 40 सीटों पर चर्चा
हरियाणा में भी आज 35 से 40 सीटों पर चर्चा हो सकती है। इनमें से 28 मौजूदा विधायक हैं। सूत्रों का दावा है कि ज्यादातर सिटिंग विधायकों को टिकट दिया जाएगा लेकिन कुछ विधायकों, जिन्हें लेकर क्षेत्र में नाराजगी है या सेहत का कारण है, उनका टिकट काटा या बदला जा सकता है। वही टिकट देने से पहले पार्टी ने जो आंतरिक सर्वे और राज्य से जो फीडबैक लिया है उसे भी टिकट देने में तरजीह दी जाएगी।
विनेश फोगाट पर दांव खेलना चाहती है कांग्रेस
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस विनेश फोगाट को विधानसभा चुनाव लड़ाना चाहती है। अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर हरियाणा का राजनीतिक तापमान और बढ़ सकता है। वहीं, मौजूदा सांसदों में से कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला का नाम चुनाव लड़ने में चर्चा में है, हालांकि प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मौजूदा सांसदों के लिए विधानसभा चुनाव लड़ने का रास्ता आसान नहीं होगा, जब तक कि कांग्रेस अध्यक्ष से हरी झंडी न मिल जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियास...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited