कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने जहरीले सांप से की BJP और RSS की तुलना, कहा- उन्हें मार देना चाहिए

Maharashtra Chunav: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान खड़गे ने सांगली में भाजपा और आरएसएस की तुलना जहरीले सांप से की तुलना की। उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि 'जहरीले सांप' को मार देना चाहिए। इस रिपोर्ट में पढ़िए खड़गे ने और क्या कुछ कहा।

खड़गे ने आरएसएस-भाजपा की तुलना जहर से की।

Mallikarjun Kharge Compared RSS-BJP to Poisonous Snake: महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार के दौरान सांगली में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और RSS की तुलना जहरीले सांप से की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की तुलना ‘जहर’ से की और उन्हें भारत में ‘राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक’ करार दिया। खड़गे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ‘जहरीले सांप को मारने’ का उदाहरण दिया ।

खड़गे ने आरएसएस-भाजपा की तुलना जहर से की

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह भाजपा और आरएसएस हैं। वे जहर की तरह हैं। अगर सांप काटता है तो वह व्यक्ति (जिसे काटा गया है) मर जाता है... ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए।' उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा।

बागी उम्मीदवार पर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

खड़गे ने कांग्रेस के बागी और सांगली से निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल का नाम लिए बगैर उन पर पार्टी को धोखा देने और अपने रिश्तेदार का समर्थन करने का आरोप लगाया। पाटिल की रिश्तेदार 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार करने वाले नेताओं की संख्या, मैदान में उतरे उसके उम्मीदवारों की संख्या से अधिक है।

End Of Feed