आरक्षण का लाभ लेने वालों को कांग्रेस मानती है भिखारी, बी आर बोम्मई बोले- जनता सबक सिखा देगी

B R Bommai News: कर्नाटक में दो चरणों में मतदान होना है। कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर बयानों के जरिए तीर चला रहे हैं। हाल ही में आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं के बयान पर सीएम बी आर बोम्मई ने निशाना साधा। बोम्मई ने कहा कि क्या एससी, एसटी समाज के लोग कांग्रेस की नजर में भिखारी हैं।

Basav Raj Bommai, Karnataka Assembly Elections, Bjp

कर्नाटक के सीएम हैं बी आर बोम्मई

मुख्य बातें
  • कर्नाटक में दो चरण में चुनाव
  • 13 मई को आएंगे नतीजे
  • बी आर बोम्मई है सीएम

B R Bommai News: कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए दो चरणों(Karnataka Assembly Elections 2023) में मतदान होना है। पहले चरण के लिए प्रचार जोरों पर हैं। कर्नाटक के सीएम बी आर बोम्मई से बेल्लारी में कहा कि कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक आरक्षण का लाभ लेने वाले भिखारी हैं। क्या एससी, एसटी और लिंगायत समाज के लोग भिखारी हैं। इस तरह के विचार रखने वाले कांग्रेस नेताओं को जनता सबक सिखाएगी। बीजेपी प्रत्याशी एम एस सोमलिंगप्पा के रोड शो में बोम्मई ने और कटाक्ष किए। सोमालिंगप्पा ने सिरगुप्पा विधानसभा को तेजी के साथ विकसित किया है और उनका वादा है कि वो विकास की रफ्तार को और तेज करेंगे।

'डबल इंजन की ताकत सबने देखी'

सिरगुप्पा में कालेज और कनक भवन का बन पाना इसलिए संभव हो सका क्योंकि राज्य में बीजेपी की सरकार है। किसान सम्मान स्कीम के तहत 54 लाख किसानों को फायदा पहुंचा है और यह सब डबल इंजन की सरकार की वजह से संभव हुआ। करीब 1.5 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड, चालीस लाख लोगों को घर में पानी की सुविधा मिली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति अपनों के विकास की रही है और उसका असर हम सबने देखा है। जिन लोगों का नाता लूटखसोट का रहा हो उनकी जुबां से कम से कम ईमानदारी का बात अच्छी नहीं लगती।

आम आदमी का विकास ही लक्ष्य

बी आर बोम्मई ने कहा कि बीजेपी का मतलब ही विकास की राजनीति है। अगर कोई दल विकास के मुद्दे पर बहस के लिए तैयार हो तो उसका सकारात्मक असर भी होता है। हमारी पार्टी ने हमेशा से आम लोगों की बेहतरी के लिए काम किया है। हमारे काम सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं हैं। बल्कि जमीन पर उतार है। राजधानी बेंगलुरु का विकास हो या राज्य के दूरदराज इलाकों का हमारी सोच एक जैसी है। आम लोगों तक सरकारी सुविधाओं की पहुंच हो, विकास उनके दरवाजे तक पहुंचे वहीं उनका और उनकी सरकार का लक्ष्य रहा है और उस लक्ष्य को हमने जमीन पर उतारा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited