लद्दाख परिषद चुनाव में जीत पर बोली कांग्रेस, राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा' का सीधा प्रभाव पड़ा

कांग्रेस के एक अन्य नेता पी.चिदंबरम ने कहा कि एलएएचडीसी चुनाव के परिणाम ‘इंडिया’ की शानदार जीत और भाजपा की करारी हार’हैं। उन्होंने कहा, ‘इन नतीजों से पता चलता है कि लोगों ने भाजपा के गुमराह करने वाले एजेंडे, अनुच्छेद 370 को रद्द करने एवं राज्य को केंद्र शासित प्रदेशों में तब्दील करने के कदम को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।... अगर कश्मीर घाटी में चुनाव होते हैं, तो भी परिणाम अलग नहीं होंगे।’

लद्दाख परिषद में चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत।

नई दिल्ली : लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी)- करगिल के चुनाव में कांग्रेस के कई सीट पर जीत हासिल करने के मद्देनजर पार्टी ने कहा कि यह राहुल गांधी के नेतृत्व में की गई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का सीधा असर है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, ‘देश का मीडिया इसे नजरअंदाज कर देगा, लेकिन रुझानों से पता चलता है कि कांग्रेस लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद- करगिल के चुनाव में भाजपा का लगभग पूरा सफाया करते हुए बढ़त बनाए हुए है।’

‘भारत जोड़ो यात्रा’ का सीधा असर है-जयराम

रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘यह पिछले महीने लद्दाख में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का सीधा असर है।’ कांग्रेस महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने 10 साल बाद लद्दाख पर्वतीय परिषद चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा, ‘हमने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद क्षेत्र के पहले चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के अपने सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र में जीत हासिल की है।’

वेणुपोपाल ने कहा- नई लोकतांत्रिक सुबह की शुरुआत होगी

वेणुगोपाल ने कहा, ‘क्षेत्र में पिछले महीने की गई राहुल गांधी जी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने लद्दाख और करगिल के लोगों को यह विश्वास दिलाया कि कांग्रेस और ‘इंडिया’ को उनकी समस्याओं को लेकर गहरी चिंता है और उनकी लोकतांत्रिक भावनाओं को आवाज दिए जाने की जरूरत है।’ वेणुगोपाल ने कहा, ‘सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई।’उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि इससे लद्दाख और करगिल में एक नई लोकतांत्रिक सुबह की शुरुआत होगी।’

End Of Feed