Gujarat: लापता हुए कांग्रेस उम्मीदवार का दावा- बीजेपी के गुंडों ने किया पीछा, जंगल में छिपकर बचाई जान
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले रविवार को कांग्रेस उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी अचानक से लापता हो गए। बाद में वह मीडिया के सामने आए और उन्होंने बताया कि बीजेपी उम्मीदवार ने उन पर हमला करने की कोशिश की थी जिसके बाद वह भाग गए।
कांग्रेस नेता कांति खराड़ी
Gujarat Elections 2022: गुजरात विधासभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की Voting से पहले रविवार को एक ऐसा वाकया हुआ जिससे हर कोई हैरान रह गया। राज्य के दांता से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) और मौजूदा विधायक कांतिभाई खराड़ी (Kanti Kharadi) अचानक गायब हो गए और आरोप लगा कि बीजेपी (BJP) नेताओं ने उनका अपहरण कर लिया है। मामले ने तूल पकड़ा तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट (Tweet) करते हुए भाजपा पर हमला किया और चुनाव आयोग (Election Commission) को भी निशाने पर ले लिया। हालांकि करीब ढ़ाई घंटे बाद विधायक सुरक्षित मिल गए।
राहुल गांधी का ट्वीटराहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी, श्री कांतिभाई खराडी पर BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला किया और अब वो लापता हैं। कांग्रेस ने EC के अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग की थी, मगर आयोग सोया रहा। भाजपा सुन ले - न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे।' बाद में कांताभाई खुद मीडिया के सामने आए और खुद के लापता होने की वजह बताई और ये भी बताया कि आखिर उन्हें क्यों गायब होना पड़ा।
संबंधित खबरें
कांताभाई का बयानकांग्रेस उम्मीदवार कांताभाई खराड़ी ने कहा, 'जब हमारी कार वापस आ रही थी तो कुछ कारों ने हमारा पीछा किया। बीजेपी उम्मीदवार (दांता निर्वाचन क्षेत्र से) लाटू पारघी और 2 अन्य लोग हथियार लेकर, तलवार लेकर आए थे। हमने सोचा कि हमें भाग जाना चाहिए, हम 10-15 किमी भागे और 2 घंटे तक हम जंगल में रहे। जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं अपने क्षेत्र में चुनाव के कारण जा रहा था। मैंने देखा कि वहां माहौल गर्म था इसलिए मैंने भागने का फैसला किया।' कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और बनासकांठा जिले के प्रभारी जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बनासकांठा के दांता निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी पर मतदान से एक रात पहले भाजपा के गुंडों ने अपनी हार के डर से हमला किया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: भाजपा, कांग्रेस के बाद अब आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची; इन 40 नेताओं को मिली जगह
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited