Gujarat: लापता हुए कांग्रेस उम्मीदवार का दावा- बीजेपी के गुंडों ने किया पीछा, जंगल में छिपकर बचाई जान

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले रविवार को कांग्रेस उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी अचानक से लापता हो गए। बाद में वह मीडिया के सामने आए और उन्होंने बताया कि बीजेपी उम्मीदवार ने उन पर हमला करने की कोशिश की थी जिसके बाद वह भाग गए।

कांग्रेस नेता कांति खराड़ी

Gujarat Elections 2022: गुजरात विधासभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की Voting से पहले रविवार को एक ऐसा वाकया हुआ जिससे हर कोई हैरान रह गया। राज्य के दांता से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) और मौजूदा विधायक कांतिभाई खराड़ी (Kanti Kharadi) अचानक गायब हो गए और आरोप लगा कि बीजेपी (BJP) नेताओं ने उनका अपहरण कर लिया है। मामले ने तूल पकड़ा तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट (Tweet) करते हुए भाजपा पर हमला किया और चुनाव आयोग (Election Commission) को भी निशाने पर ले लिया। हालांकि करीब ढ़ाई घंटे बाद विधायक सुरक्षित मिल गए।

राहुल गांधी का ट्वीटराहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी, श्री कांतिभाई खराडी पर BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला किया और अब वो लापता हैं। कांग्रेस ने EC के अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग की थी, मगर आयोग सोया रहा। भाजपा सुन ले - न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे।' बाद में कांताभाई खुद मीडिया के सामने आए और खुद के लापता होने की वजह बताई और ये भी बताया कि आखिर उन्हें क्यों गायब होना पड़ा।

End Of Feed