Haryana Election: बागियों के खिलाफ कांग्रेस का एक्शन जारी, 10 और नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

Haryana Assembly Elections 2024: बागियों के खिलाफ कांग्रेस एक्शन का सिलसिला जारी है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 10 और नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

हरियाणा में बागियों के खिलाफ कांग्रेस का एक्शन।

Congress continues its action against rebel leaders: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच बागियों के खिलाफ एक्शन सिलसिला का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच कांग्रेस ने एक बार फिर हरियाणा में बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। कांग्रेस ने अब हरियाणा के 10 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।

कांग्रेस ने 10 बागी नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

इन सभी 10 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इनमें से ज्यादातर नेता बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कई नेताओं के बागी हो जाने के बाद अब कांग्रेस को इन पर एक्शन लेने पर मजबूर होना पड़ा है।

इससे पहले 13 दिग्गजों के खिलाफ लिया था एक्शन

कांग्रेस ने इससे पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त 13 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इनमें कई निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

End Of Feed