कांग्रेस ने झारखंड भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, कई विज्ञापनों पर जताई आपत्ति
Jharkhand Election 2024: कांग्रेस ने रविवार को झारखंड भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग को एक शिकायत दर्ज कराई। पार्टी ने इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर आधारित एक विज्ञापन पर आपत्ति जताई है।
कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ EC में दर्ज कराई शिकायत
Jharkhand Assembly Election: कांग्रेस ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ भारत के चुनाव आयोग (ECI) में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें पार्टी पर सोशल मीडिया पर एक भ्रामक विज्ञापन पोस्ट करने का आरोप लगाया गया, जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं के बारे में गलत जानकारी थी।
भाजपा ने आदर्श आचार संहिता का किया उल्लंघन- कांग्रेस
कांग्रेस ने दावा किया कि विज्ञापन ने आदर्श आचार संहिता और अन्य चुनावी कानूनों का उल्लंघन किया है। इसने आरोप लगाया कि JMM, INC और राजद के नेताओं को नकारात्मक और गलत रोशनी में चित्रित किया जा रहा है। उनके खिलाफ झूठे और निराधार आख्यानों का प्रचार करने के इरादे से ऐसा किया जा रहा है। शिकायत में विशेष रूप से 9 नवंबर, 2024 को फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक विज्ञापन का उल्लेख किया गया था। कांग्रेस ने दावा किया कि विज्ञापन आदर्श आचार संहिता और अन्य चुनावी कानूनों का घोर उल्लंघन है।
शिकायत में कहा गया है कि हम आपको झारखंड राज्य के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आधिकारिक फेसबुक हैंडल द्वारा प्रकाशित एक विज्ञापन के संबंध में लिख रहे हैं। प्रथम दृष्टया देखने पर, पेज द्वारा प्रकाशित विज्ञापन आदर्श आचार संहिता और अन्य चुनावी कानूनों का घोर उल्लंघन है। 09.11.2024 को प्रकाशित उक्त विज्ञापन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं पर झूठे आरोप और बयान लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, नेताओं को नकारात्मक और झूठे प्रकाश में चित्रित किया जा रहा है, जिसका एकमात्र उद्देश्य उनके खिलाफ झूठे और निराधार आख्यानों का प्रचार करना है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने बालमुकुंद शर्मा को पार्टी से निकाला, खुद को प्रवक्ता बताकर कर रहे थे बयानबाजी
शिकायत में कहा गया है कि इस विज्ञापन में भाजपा ने पहले झामुमो, कांग्रेस और राजद के नेताओं से मिलते-जुलते अभिनेताओं का इस्तेमाल करने की कोशिश की थी। नतीजतन, विज्ञापन में झामुमो, कांग्रेस और राजद के नेताओं के खिलाफ कई झूठे आरोप लगाने की कोशिश की गई है। एक आरोप यह है कि ये नेता आदिवासी विरोधी हैं जो अपने निजी एजेंडे को पूरा करने के लिए आदिवासी समर्थक होने की आड़ में एक साथ आ रहे हैं। विज्ञापन की एक क्लिप इसके साथ संलग्न है और इसे अनुलग्नक-ए के रूप में चिह्नित किया गया है।
कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर चार पन्नों के शिकायत पत्र की एक प्रति साझा करते हुए कहा कि झारखंड से संबंधित भाजपा द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी किए गए एक बेहद घृणित विज्ञापन पर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह न केवल चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन करता है, बल्कि यह गंभीर आपराधिक कृत्य भी है। कांग्रेस नेता ने एक पोस्ट में लिखा कि हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग तुरंत कार्रवाई करेगा और इस मामले को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएगा। बता दें, 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होने हैं, जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited