'ये मरे पडे लोग देश को भी मार रहे हैं', मणिशंकर के बयान पर PM मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला

Loksabha Election 2024: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अय्यर के बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। ओशिडा के कंधमाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'ये मरे पड़े लोग, देश के मन को भी मार रहे हैं।'

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता अपने बयानों से अपनी ही पार्टी को सांसत में डाल रहे हैं। पहले सैम पित्रोदा और अब मणिशंकर अय्यर ने बयान देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हमला बोलने का एक बड़ा मौका दे दिया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अय्यर के बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। ओशिडा के कंधमाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'ये मरे पड़े लोग, देश के मन को भी मार रहे हैं।'

पाकिस्तान से भारत को बात करनी चाहिए-अय्यर

गत 15 अप्रैल को 'चिल पिल' इंटरव्यू में अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान एक सम्मानित देश और उसके पास परमाणु हथियार है। इसलिए भारत को उसके साथ बातचीत जरूर करनी चाहिए। अय्यर के इस बयान पर पीएम ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा, 'इस देश के पास परमाणु हथियार हैं और वह चाहता है कि उसके इस हथियार को कोई खरीद ले लेकिन उसके हथियार की गुणवत्ता इतनी खराब है कि वह इसे बेच नहीं पा रहा है।'

'कोई खरीदना नहीं चाहता पाकिस्तान का बम'

पीएम ने कहा, 'एक बार नहीं बल्कि कई बार कांग्रेस इस देश को डराने का प्रयास करती है। संभल के चलो पाकिस्तान के एटम बम है। ये मरे पड़े लोग, देश के मन को भी मार रहे हैं। ये लोग पाकिस्तान के बम की बात करते हैं लेकिन इन पाकिस्तानी बमों की हालत ऐसी है कि वहां के लोगों को यह पता नहीं है कि इन बमों को कैसे रखा जाता है। इन बमों को बेचने के लिए पाकिस्तान खरीदार ढूंढ रहा है लेकिन उसके बमों की गुणवत्ता ऐसी है कि कोई उसे खरीदना नहीं चाहता।'

End Of Feed