Congress First List: कांग्रेस की पहली लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल, देखिए पूरी लिस्ट यहां

Congress First List: कांग्रेस ने इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी शामिल किया है। भूपेश बघेल राजनांदगांव से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस की पहली लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल

Congress First List: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी लिस्ट में राहुल गांधी समेत पार्टी के कई बड़े चेहरों को शामिल किया है। कांग्रेस नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे, जबकि राहुल गांधी एक बार फिर से केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे।

अमेठी को लेकर सस्पेंस बरकरार

चर्चा थी कि राहुल गांधी एक बार फिर से अमेठी से चुनावी मैदान में उतरेंगे, हालांकि इस लिस्ट से अमेठी को लेकर स्पष्टता सामने नहीं आ पाई है। राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार है। कांग्रेस ने इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी शामिल किया है। भूपेश बघेल राजनांदगांव से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस लोकसभा कैंडिडेट लिस्ट
क्रमांककैंडिडेटलोकसभा सीटराज्य
1.राहुल गांधीवायनाडकेरल
2.शशि थरूरतिरुवनंतपुरमकेरल
3.भूपेश बघेल राजनांदगांवछत्तीसगढ़
4.के.सी. वेणुगोपालअलाप्पुझाकेरल
5.ताम्रध्वज साहूमहासमुंदछत्तीसगढ़
6.ज्योत्सना महंतकोरबाछत्तीसगढ़
7.शिवकुमार डेहरियाजांजगीर-चंपा (SC)छत्तीसगढ़
8.एचआर अलगुर राजूबीजापुर (SC)कर्नाटक
9.आनंदस्वामी गद्दादेवरा हावेरीकर्नाटक
10.गीता शिवराजकुमारशिमोगाकर्नाटक
11.एम श्रेयस पटेलहासन कर्नाटक
12.एसपी मुद्दा हनुमेगौड़ातुमकुरकर्नाटक
13.वेंकट रामेगौड़ामांड्या कर्नाटक
14.डीके सुरेशबेंगलुरु ग्रामीणकर्नाटक
15.के मुरलीधरनत्रिशूरकेरल
16.राजेंद्र साहुदुर्गछत्तीसगढ़
17.विकास उपाध्याय रायपुरछत्तीसगढ़
18.राजमोहन उन्नीथनकासरगोडकेरल
19.के सुदर्शनकन्नूरकेरल
20.शफी परम्बिलवडकरा केरल
21.एम के राघवनकोझिकोडकेरल
22.वीके श्रीकंदनपलक्कड़केरल
23.मिस रमिया हरिदासआलतूर (SC)केरल
24.बेनी बेहननचलाकुडीकेरल
25.हिबी ईडनएर्नाकुलमकेरल
26.डीन कुरियाकोसइडुकीकेरल
27.कोडिकुन्नील सुरेशमावेलिकारा (SC)केरल
28.एंटो एंटनीपठानमथिट्टाकेरल
29.अदूर प्रकाशएटिंगलकेरल
30.मोहम्मद हमदुल्ला सईद लक्षद्वीप (ST)लक्षद्वीप
31.विंसेंट एच पालाशिलांग (ST)मेघालय
32.सालेंग संगमातुरा (ST)मेघालय
33.गोपाल छेत्रीसिक्किमसिक्किम
34.सुरेश कुमार शेतकरजहीराबाद तेलंगाना
35रघुवीर कुंदरूनलगोंडातेलंगाना
36. चल्ला वामशी चंद रेड्डीमहबूबनगरतेलंगाना
37.बलराम नाइकमहबूबाबाद तेलंगाना
38.आशीष कुमार साहात्रिपुरा वेस्टत्रिपुरा
39.सुपोंगमेरेन जमीरनागालैंडनागालैंड

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed