Haryana Elections: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में मांगी 10 सीटें, कांग्रेस 7 देने को तैयार; बनाई 'सब कमेटी'

AAP Congress Alliance In Haryana: आम आदमी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 90 में से 10 सीटों की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस केवल सात सीटें देने को तैयार है। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल के बीच पहले ही दो दौर की बातचीत हो चुकी है और एक-दो दिन में उनकी फिर से मुलाकात होने की संभावना है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई सब कमेटी।

AAP Congress Alliance In Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी के बीच गठबंधन की खबरों ने सियासी पारा बड़ा दिया है। खबर है कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। इस बीच कांग्रेस ने बीच हुई सीटों और गठबंधन की संभावनाओं को तलाशने के लिए एक सब कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में मधुसूदन मिस्त्री, अजय माकन और दीपक बाबरिया हैं, जो कांग्रेस आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि यह कमेटी 24 से ज्यादा लंबित सीटों और गठबंधन को लेकर हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर सकती है। कमेटी की बैठक गुरुवार, 5 सितंबर को होगी जिसमें भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा मौजदू रहेंगी।

सीट बंटवारे पर शुरू हुई बातचीत

उधर, आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन के प्रयासों ने गति पकड़ ली है और सीट बंटवारे को लेकर बातचीत भी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि आम आदमी पार्टी हरियाणा विधानसभा की कुल 90 में से 10 सीटों की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस केवल सात सीटें देने को तैयार है। आप के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल के बीच पहले ही दो दौर की बातचीत हो चुकी है और एक-दो दिन में उनकी फिर से मुलाकात होने की संभावना है। पार्टी के एक सूत्र का कहना है कि आप ने 10 लोकसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक से एक सीट का दावा किया है।

End Of Feed