Haryana Elections: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में मांगी 10 सीटें, कांग्रेस 7 देने को तैयार; बनाई 'सब कमेटी'
AAP Congress Alliance In Haryana: आम आदमी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 90 में से 10 सीटों की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस केवल सात सीटें देने को तैयार है। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल के बीच पहले ही दो दौर की बातचीत हो चुकी है और एक-दो दिन में उनकी फिर से मुलाकात होने की संभावना है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई सब कमेटी।
AAP Congress Alliance In Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी के बीच गठबंधन की खबरों ने सियासी पारा बड़ा दिया है। खबर है कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। इस बीच कांग्रेस ने बीच हुई सीटों और गठबंधन की संभावनाओं को तलाशने के लिए एक सब कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में मधुसूदन मिस्त्री, अजय माकन और दीपक बाबरिया हैं, जो कांग्रेस आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि यह कमेटी 24 से ज्यादा लंबित सीटों और गठबंधन को लेकर हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर सकती है। कमेटी की बैठक गुरुवार, 5 सितंबर को होगी जिसमें भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा मौजदू रहेंगी।
सीट बंटवारे पर शुरू हुई बातचीत
उधर, आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन के प्रयासों ने गति पकड़ ली है और सीट बंटवारे को लेकर बातचीत भी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि आम आदमी पार्टी हरियाणा विधानसभा की कुल 90 में से 10 सीटों की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस केवल सात सीटें देने को तैयार है। आप के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल के बीच पहले ही दो दौर की बातचीत हो चुकी है और एक-दो दिन में उनकी फिर से मुलाकात होने की संभावना है। पार्टी के एक सूत्र का कहना है कि आप ने 10 लोकसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक से एक सीट का दावा किया है।
संजय सिंह ने गठबंधन की खबरों का किया स्वागत
उधर, आप के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उन खबरों का स्वागत किया, जिनमें दावा किया गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना में रुचि दिखाई है। संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना सभी विपक्षी दलों की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन के संबंध में कोई भी निर्णय आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मंजूरी से लिया जाएगा, जो वर्तमान में आबकारी नीति से संबंधित मामलों में जेल में हैं। वहीं, आप के साथ गठबंधन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने कहा, हम आम आदमी पार्टी के साथ बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। जैसे ही कुछ तय हो जाएगा, हम आपको सूचित करेंगे। उन्होंने कहा, हमें भाजपा को हराना है और वोटों को बंटने नहीं देना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited