Video: राहुल गांधी का खटाखट-खटाखट 1 लाख रुपये मिलने का दावा, लखनऊ में पैसे लेने पहुंच रही मुस्लिम महिलाएं

Congress guarantee card: लखनऊ कांग्रेस ऑफिस पहुंची महिलाओं ने दिखाया कांग्रेस का गॅरंटी कार्ड, एक लाख रूपए के लाभ के लिए कांग्रेस ऑफिस पहुंची।

कांग्रेस गारंटी कार्ड में जीत के बाद 8500 प्रति महीना देने का वायदा था

लखनऊ में मुस्लिम महिलाएं 5 जून से लगातार ने कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचकर कर गारंटी कार्ड जमा करा रही हैं, ताकि गारंटी के तहत 1 लाख मिल पाए। कुछ महिलाएं कांग्रेस कार्यालय से गारंटी कार्ड के तहत पैसे मिलने के लिए फॉर्म की मांग रही हैं तो जिनके पास पहले से फॉर्म है वो जमा करा रहीं है।महिलाओं का मानना है कि अगर राहुल गांधी की सरकार बनती है तो इन्हें इस गारंटी के तहत 1 लाख जरूर मिलेगा भले ही आज NDA की सरकार बन रही है। लेकिन जैसे ही राहुल कि सरकार बनेगी वैसे ही यह गारंटी पूरी होगी।

गौर हो कि यूपी की 80 में से 43 सीटों पर विपक्षी गठबंधन को जीत मिली, सबसे अधिक अल्पसंख्यक वर्ग को साधने के लिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने बड़ी रणनीति अपनाई उन्होंने तमाम इलाकों में कांग्रेस गारंटी कार्ड पहुंचवाया।

End Of Feed