Telangana Congress Guarantee: 9 दिसंबर से तेलंगाना में महिलाओं के लिए बस सेवा होगी फ्री, कांग्रेस सरकार ने जारी किया आदेश

Telangana Congress Guarantee: ​टीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक वी सी सज्जनार ने कहा कि योजना की औपचारिक शुरुआत कल दोपहर डेढ़ बजे राज्य विधानमंडल परिसर से की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंत्री, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी और मशहूर मुक्केबाज निखत ज़रीन इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी

Telangana Congress Guarantee: तेलंगाना में सत्ता में आने के साथ ही कांग्रेस अपने वादे को पूरा करती दिख रही है। कांग्रेस ने चुनाव से पहले वादा किया था कि वो सत्ता में आते ही अपने गारंटियों पर काम शुरू कर देगी। जिसके बाद अब तेलंगाना सरकार ने महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा का ऐलान कर दिया है। तेलंगाना में 9 दिसंबर से कांग्रेस सरकार महिलाओं के फ्री बस सेवा उपलब्ध कराएगी। यह सेवा राज्य ट्रांसपोर्ट की बसों में लागू होगा।

दो गारंटियों पर काम

तेलंगाना सरकार ने नौ दिसंबर से राज्य के स्वामित्व वाली राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का वादा पूरा करने के लिए शुक्रवार को आदेश जारी किया। कांग्रेस सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में नौ दिसंबर को कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी के जन्मदिन के मौके पर महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा और राजीव आरोग्यश्री स्वास्थ्य योजना को शुरू करने का फैसला किया था। राजीव आरोग्यश्री के तहत 10 लाख रुपये का बीमा कवरेज उपलब्ध कराया जाएगा। ये दोनों पहल हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस की ओर से दी गई छह 'गारंटी' का हिस्सा है।

End Of Feed