कांग्रेस ने तेज कीं लोकसभा चुनाव की तैयारियां, जानें सीट बंटवारे और घोषणापत्र को लेकर बैठक में क्या हुआ
Congress For Lok Sabha Chunav : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कस ली है और तैयारियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस की गठबंधन समिति ने सीट-बंटवारे से जुड़ी स्थिति से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया। एक प्रमुख बैठक में घोषणापत्र, सीट बंटवारे पर चर्चा हुई।
बैठक में सीट बंटवारे और घोषणापत्र पर हुई चर्चा।
Lok Sabha Election News: आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी तेज करते हुए, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पार्टी की गठबंधन समिति और घोषणापत्र समिति के सदस्यों के साथ बैठकें कीं।
बैठक में सीट बंटवारे को लेकर हुई चर्चा
सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की गठबंधन समिति की बैठक दो बार हुई। पहले पार्टी प्रमुख खड़गे के आवास पर और बाद में एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस घोषणापत्र समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम ने की। अलायंस कमेटी की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के संयोजक मुकुल वासनिक ने कहा कि बैठक में इंडिया ब्लॉक के भीतर कांग्रेस की सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई।
राज्यों के नेताओं के साथ किया विचार-विमर्श
मुकुल वासनिक ने कहा, 'कांग्रेस गठबंधन समिति ने पिछले कई दिनों में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA ब्लॉक) के भीतर विभिन्न राज्यों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। आज, उनका विवरण पार्टी अध्यक्ष खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को दिया गया। अब, जल्द ही कांग्रेस इंडिया ब्लॉक के अन्य सहयोगियों के साथ राज्यवार चर्चा करेगी।'
घोषणापत्र पर अगले हफ्ते फिर से होगी बैठक
इस बीच, चिदंबरम ने मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'यह मेनिफेस्टो कमेटी की पहली बैठक थी। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर अगले हफ्ते फिर से बैठक होगी। इसमें गुरुवार की बैठक की अहम बातों पर भी चर्चा होगी।'
कांग्रेस की इस समिति में कौन-कौन नेता?
मुकुल वासनिक ने कहा कि पार्टी जानती है कि सीटों का बंटवारा जल्द किया जाना है और वह इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देगी और इसमें कोई देरी नहीं होगी। उनके साथ गहलोत, बघेल, प्रकाश और खुर्शीद भी थे। वासनिक ने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि चर्चा राज्यवार की जाए क्योंकि विभिन्न राज्यों में एक विशिष्ठ स्थिति है। इस समिति के संयोजक मुकुल वासनिक हैं। समिति में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, मोहन प्रकाश और सलमान खुर्शीद सदस्य हैं। समिति ने पार्टी नेतृत्व को निर्णायक बातचीत के लिए आगे की राह सुझाई है।
दिल्ली और पंजाब में क्या करेंगी कांग्रेस?
पंजाब और दिल्ली में सीट बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर वासनिक ने कहा कि वह विशिष्ट राज्यों और पार्टियों के बारे में बात करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोकसभा चुनाव के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार बनाए।' वासनिक ने जोर देकर कहा कि पार्टी और इसका नेतृत्व सीट बंटवारे को प्राथमिकता दे रहा है। टीएमसी लोकसभा चुनाव को लेकर जल्द सीट बंटवारा समझौता करने पर जोर दे रही है। इसने सीट-बंटवारे की बातचीत के लिए 31 दिसंबर की समय सीमा रखी थी, लेकिन अभी सीट बंटवारा नहीं हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा कितना अहम? BJP ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने बना लिया प्लान, ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’ का दिया नारा
Maharashtra Assembly Session: शिवसेना यूबीटी विधायक आज नहीं लेंगे शपथ, EVM पर संदेह होने से किया इनकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited