कांग्रेस ने तेज कीं लोकसभा चुनाव की तैयारियां, जानें सीट बंटवारे और घोषणापत्र को लेकर बैठक में क्या हुआ

Congress For Lok Sabha Chunav : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कस ली है और तैयारियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस की गठबंधन समिति ने सीट-बंटवारे से जुड़ी स्थिति से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया। एक प्रमुख बैठक में घोषणापत्र, सीट बंटवारे पर चर्चा हुई।

बैठक में सीट बंटवारे और घोषणापत्र पर हुई चर्चा।

Lok Sabha Election News: आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी तेज करते हुए, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पार्टी की गठबंधन समिति और घोषणापत्र समिति के सदस्यों के साथ बैठकें कीं।

बैठक में सीट बंटवारे को लेकर हुई चर्चा

सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की गठबंधन समिति की बैठक दो बार हुई। पहले पार्टी प्रमुख खड़गे के आवास पर और बाद में एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस घोषणापत्र समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम ने की। अलायंस कमेटी की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के संयोजक मुकुल वासनिक ने कहा कि बैठक में इंडिया ब्लॉक के भीतर कांग्रेस की सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई।

राज्यों के नेताओं के साथ किया विचार-विमर्श

मुकुल वासनिक ने कहा, 'कांग्रेस गठबंधन समिति ने पिछले कई दिनों में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA ब्लॉक) के भीतर विभिन्न राज्यों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। आज, उनका विवरण पार्टी अध्यक्ष खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को दिया गया। अब, जल्द ही कांग्रेस इंडिया ब्लॉक के अन्य सहयोगियों के साथ राज्यवार चर्चा करेगी।'

End Of Feed