अधीर रंजन बोले- 'TMC के बजाय BJP को वोट देना बेहतर', कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया तो बीजेपी ने लिए मजे-Video
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress leader Adhir Ranjan ) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को वोट देना कांग्रेस के गठबंधन सहयोगियों में से एक टीएमसी (TMC) को वोट देने से बेहतर है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस को वोट देने की तुलना में BJPको वोट देना 'बेहतर' है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख और बहरामपुर लोकसभा उम्मीदवार अधीर रंजन के भाषण का एक वीडियो वायरल होने के बाद, कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि पार्टी का एकमात्र उद्देश्य 2019 में भाजपा द्वारा हासिल की गई सीटों की संख्या में 'काफी कमी' करना था।
मुर्शिदाबाद में एक चुनावी रैली में, जहां सीपीएम के राज्य सचिव और पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार हैं, अधीर रंजन ने कहा, 'इस बार '400 पार' नहीं होगा... 100 सीटें पहले ही पीएम मोदी के हाथ से निकल चुकी हैं।' कांग्रेस और सीपीआई (एम) को जिताना जरूरी है, अगर कांग्रेस और सीपीआई (एम) नहीं जीते तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जाएगी, टीएमसी को वोट देने से बेहतर है कि बीजेपी को वोट दिया जाए, इसलिए, कांग्रेस को वोट दें, टीएमसी या बीजेपी को नहीं।'
बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अधीर रंजन का वीडियो शेयर किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता 'जानते हैं' कि टीएमसी को दिया गया कोई भी वोट पश्चिम बंगाल को 'नुकसान' पहुंचाएगा।
ये भी पढ़ें-बहरामपुर सीट पर इस बार आसान नहीं जीत की राह, 5 बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को मिल रही कड़ी चुनौती
भाजपा नेता ने कहा, "यहां तक कि अधीर दा (कांग्रेस के सबसे बड़े नेता जानते हैं कि टीएमसी के लिए वोट एक वोट है जो बंगाल को नुकसान पहुंचाएगा) क्योंकि भ्रष्ट सिंडिकेट, माफियाओं, विस्फोट के आरोपियों, आतंकवादियों और संदेशखाली में शाहजहां शेख जैसे बलात्कारियों का बचाव करने की टीएमसी की नीतियां हैं।"
जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने अभी तक वीडियो नहीं देखा है
हालांकि, अधीर रंजन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने अभी तक वीडियो नहीं देखा है, उन्होंने कहा, 'मैंने वीडियो नहीं देखा है और यह नहीं पता कि उन्होंने यह किस संदर्भ में कहा है, लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि भाजपा की 2019 में जो सीटें मिली हैं, उनमें भारी कमी करना है'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा एलान, महिलाओं को देंगे 2100 रुपये; जान लीजिए क्या होगी शर्तें
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज मीटिंग, दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited