अधीर रंजन बोले- 'TMC के बजाय BJP को वोट देना बेहतर', कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया तो बीजेपी ने लिए मजे-Video

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress leader Adhir Ranjan ) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को वोट देना कांग्रेस के गठबंधन सहयोगियों में से एक टीएमसी (TMC) को वोट देने से बेहतर है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस को वोट देने की तुलना में BJPको वोट देना 'बेहतर' है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख और बहरामपुर लोकसभा उम्मीदवार अधीर रंजन के भाषण का एक वीडियो वायरल होने के बाद, कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि पार्टी का एकमात्र उद्देश्य 2019 में भाजपा द्वारा हासिल की गई सीटों की संख्या में 'काफी कमी' करना था।

मुर्शिदाबाद में एक चुनावी रैली में, जहां सीपीएम के राज्य सचिव और पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार हैं, अधीर रंजन ने कहा, 'इस बार '400 पार' नहीं होगा... 100 सीटें पहले ही पीएम मोदी के हाथ से निकल चुकी हैं।' कांग्रेस और सीपीआई (एम) को जिताना जरूरी है, अगर कांग्रेस और सीपीआई (एम) नहीं जीते तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जाएगी, टीएमसी को वोट देने से बेहतर है कि बीजेपी को वोट दिया जाए, इसलिए, कांग्रेस को वोट दें, टीएमसी या बीजेपी को नहीं।'

बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अधीर रंजन का वीडियो शेयर किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता 'जानते हैं' कि टीएमसी को दिया गया कोई भी वोट पश्चिम बंगाल को 'नुकसान' पहुंचाएगा।

End Of Feed