'घुसपैठिये हों या नहीं, सभी को 450 रुपये में देंगे LPG...', कांग्रेस नेता मीर के इस बयान से उपजा विवाद

Jharkhand Assembly Election: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर के एलपीजी वाले बयाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य के सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, चाहे वे घुसपैठिए हों या नहीं। इस बीच, भाजपा ने गुलाम अहमद मीर के बयान को राष्ट्र-विरोधी बताया।

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर (फोटो साभार: https://x.com/GAMIR_INC)

मुख्य बातें
  • भाजपा ने मीर के बयान को बताया राष्ट्र-विरोधी।
  • झारखंड में पहले चरण का चुनाव संपन्न।
  • 20 नवंबर को होगा दूसरे चरण का चुनाव।

Jharkhand Assembly Election: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmad Mir) ने बृहस्पतिवार को एक चुनावी रैली में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य के सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, चाहे वे घुसपैठिए हों या नहीं।

भाजपा ने साधा निशाना

जवाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दावा किया कि ऐसी टिप्पणी राष्ट्र-विरोधी है और कांग्रेस की तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति को दर्शाती है।

गुलाम अहमद मीर ने क्या कुछ कहा?

बेरमो विधानसभा क्षेत्र के चंद्रपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मीर ने कहा, ''हमने वादा किया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम एक दिसंबर से 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। यह आम जनता के लिए होगा...चाहे वे हिंदू हों, मुसलमान हों, घुसपैठिये हों- यह झारखंड के सभी नागरिकों को दिया जाएगा, किसी अन्य कारक पर विचार नहीं किया जाएगा।''

End Of Feed