अमेठी, रायबरेली से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन? अगले 24 घंटे में खत्म होगा सस्पेंस, जयराम बोले-हम डरे नहीं हैं
Congress Candidate from Amethi: जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नामों को अंतिम रूप देंगे। इसके बाद उनके निर्णय की घोषणा आधिकारिक रूप से कर दी जाएगी। इस घोषणा से पहले उम्मीदवारी को लेकर सभी बातें फर्जी हैं।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश।
Congress Candidate from Amethi: अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कांग्रेस अगले 24 घंटे में कर देगी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि नामों की घोषणा के साथ ही इस पर बना सस्पेंस खत्म हो जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नामों को अंतिम रूप देंगे। इसके बाद उनके निर्णय की घोषणा आधिकारिक रूप से कर दी जाएगी। इस घोषणा से पहले उम्मीदवारी को लेकर सभी बातें फर्जी हैं। अमेठी सीट से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें लग रही हैं।
खरगे करेंगे नाम का ऐलान
मीडिया से बातचीत करते हुए रमेश ने कहा कि इन दोनों सीटों पर उम्मीदवार तय करने का अधिकार केंद्रीय चुनाव समिति ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को दिया है। वह अगले 24 घंटे में इन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे। रमेश ने कहा, 'कोई डरा हुआ नहीं है, कोई भाग नहीं रहा है।'
2019 में अमेठी सीट हारे राहुल गांधी
अमेठी और रायबरेली दोनों सीटें कांग्रेस की पारंपरिक सीटें हैं। इन दोनों सीटों से गांधी परिवार के सदस्य विजयी होते रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी सीट से चुनाव हार गए। उन्हें भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। बीते चुनाव में यूपी में कांग्रेस एक ही सीट रायबरेली जीत पाई। इस सीट पर सोनिया गांधी विजयी हुईं। इस बार उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया। वह राजस्थान राज्यसभा पहुंची हैं।
यह भी पढ़ें- अब सियासत में चमक बिखेरेंगी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली
रायबरेली से उम्मीदवार हो सकती हैं प्रियंका
सोनिया के चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा होने लगी। कांग्रेस के नेताओं ने अमेठी से राहुल के चुनाव लड़ने की हवा दी। पार्टी ने भी इससे इंकार नहीं किया। समझा गया कि वायनाड में मतदान समाप्त होने के बाद कांग्रेस अमेठी से राहुल के चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकती है लेकिन उसने जल्दबाजी नहीं की। अमेठी सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 मई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited