18 सालों में MP को 'चौपट प्रदेश' बना दिया, कमलनाथ का CM चौहान पर तंज, बोले-विदाई होनी तय
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : भाजपा ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की चौथी सूची सोमवार को जारी की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां अपनी पारंपरिक बुधनी सीट से चुनाव लड़ेंगे वहीं उनके कैबिनेट सहयोगी नरोत्तम मिश्रा दतिया से मैदान में होंगे। सत्तारूढ़ दल की चौथी सूची में शामिल सभी उम्मीदवार मौजूदा विधायक हैं जिनमें से 24 मंत्री हैं।
सीएम चौहान पर हमलावर हुए कमलनाथ।
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चौहान पर बीते 18 वर्षों में राज्य को बदहाली के रास्ते पर ले जाने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता जल्दी ही सत्ता से उनकी विदाई कर देगी। विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के बारे में कमलनाथ ने कहा कि अब समय आ गया है कि जब झूठ की मशीनें एवं घोषणाएं बंद हो जाएंगी। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
18 सालों में मध्य प्रदेश को 'चौपट प्रदेश' बना दिया-कमलनाथ
कांग्रेस नेता ने कहा, 'मध्य प्रदेश के लोग शिवराज सिंह चौहान की विदाई करेंगे। उन्होंने बीते 18 सालों में मध्य प्रदेश को 'चौपट प्रदेश' बना दिया है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि मध्य प्रदेश के लोग कष्ट में हैं और समाज का प्रत्येक वर्ग उनसे दुखी है। इस बात का अनुभव भारतीय जनता पार्टी और सीएम चौहान दोनों को हो चुका है।'
'सीएम चौहान और कह भी क्या सकते हैं'
सत्ता में दोबारा लौटने के सीएम चौहान के दावे पर कमलनाथ ने कहा कि वह कह भी क्या सकते हैं? वह यह नहीं कह सकते कि वह चुनाव हार रहे हैं। उनके पास और कोई चारा नहीं है। भाजपा उम्मीदवारों की चौथी सूची पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने मंत्रियों को चुनाव में उतारा है। यह अच्छी बात है। इन मंत्रियों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में जो काम किया है, उसके बारे में सभी को पता है। अब जनता जवाब देगी और उन्हें उनके पदों से हटाएगी।
बुधनी से चौहान, दतिया सीट से नरोत्तम मिश्र
भाजपा ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की चौथी सूची सोमवार को जारी की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां अपनी पारंपरिक बुधनी सीट से चुनाव लड़ेंगे वहीं उनके कैबिनेट सहयोगी नरोत्तम मिश्रा दतिया से मैदान में होंगे। सत्तारूढ़ दल की चौथी सूची में शामिल सभी उम्मीदवार मौजूदा विधायक हैं जिनमें से 24 मंत्री हैं। निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश और चार अन्य राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की । इसके अनुसार प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली चुनाव के लिए AAP का घोषणापत्र, वादों की भरमार, 15 घोषणाओं का ऐलान
आज AAP जारी करेगी अपना मेनिफेस्टो, केजरीवाल कर सकते हैं बड़े ऐलान; महिलाओं और बुजुर्गों पर खास फोकस!
Delhi Chunav 2025: मनीष सिसोदिया को लेकर केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- अगर AAP जीती तो...
VIDEO: बीजेपी ने जारी किया केजरीवाल के घर का नया वीडियो, बताया अय्याशी का शीशमहल
एक चुनाव अधिकारी पर कांग्रेस उम्मीदवार के साथ मारपीट का आरोप; जयराम रमेश बोले- मामले की हो जांच
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited