दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देख लेंगे- केजरीवाल से मिलकर बोले कन्हैया कुमार
दो दिन पहले अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आये केजरीवाल से मुलाकात के बाद कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली के लोग अपने मतों के जरिये जेल का बदला लेने का इंतजार कर रहे हैं।
कन्हैया कुमार ने की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात
कांग्रेस नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच इंडिया गठबंधन की रणनीति पर बात हुई। कन्हैया कुमार इस बार कांग्रेस के टिकट से मैदान में हैं और आम आदमी पार्टी इस बार कांग्रेस के साथ मिलकर दिल्ली में चुनाव लड़ रही है।
ये भी पढ़ें- बीजेपी ने रायबरेली के लिए क्या किया- प्रियंका गांधी का अमित शाह पर पलटवार, गिनाई कांग्रेस के कामों की लिस्ट
मुलाकात के बाद क्या बोले कन्हैया कुमार
दो दिन पहले अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आये केजरीवाल से मुलाकात के बाद कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली के लोग अपने मतों के जरिये जेल का बदला लेने का इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने पोस्ट में कहा- " दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देख लेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उन्हें उत्तरपूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की चुनावी गतिविधियों से अवगत कराया और गठबंधन की आगामी रणनीति पर चर्चा की। हम मिलकर तानाशाही को उखाड़ फेंकेंगे और देश में न्यायपूर्ण सरकार स्थापित करेंगे।"
दिल्ली में 25 मई को मतदान
दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं उसकी सहयोगी कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तरपूर्वी दिल्ली और उत्तरपश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited