Chhattisgarh News: कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने छत्तीसगढ़ बीजेपी के 11 नेताओं को भेजा मानहानि का नोटिस, दो दिन में माफी मांगने को कहा

Chhattisgarh News: भाजपा के नेताओं ने सिरसा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रभारी शैलजा पर कोयला और शराब घोटाले के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं नेताओं ने यह भी आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ में बतौर प्रभारी रहते हुए शैलजा ने विधानसभा चुनावों में पैसे लेकर टिकट बांटे थे।

कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा

Chhattisgarh News: लोकसभा चुनावों के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रभारी व हरियाणा की सिरसा सीट से लोकसभा प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने भाजपा के 11 नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है। जिन नेताओं को नोटिस भेजा गया है, उन्होंने कुमारी शैलजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कुमारी शैलजा ने सभी नेताओं को दो दिनों के अंदर माफी मांगने को कहा है, नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है। जिन नेताओं को नोटिस भेजा गया है वे पहले कांग्रेस में थे और बाद में भाजपा में शामिल हो गए।
उधर, कानूनी कार्रवाई और नोटिस को लेकर बीजेपी के नेताओं का कहना है कि वह इस तरह के नोटिस से डरने वाले नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेताओं ने कुमारी शैलजा पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में लेन-देन के सीधे आरोप लगाए हैं।

क्या है पूरा मामला ?

बता दें, भाजपा के नेताओं ने सिरसा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस की पूर्व प्रभारी शैलजा पर कोयला और शराब घोटाले के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं नेताओं ने यह भी आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ में बतौर प्रभारी रहते हुए शैलजा ने टिकट वितरण मामले में उचित उम्मीदवारों की अनदेखी की थी ओर सिर्फ पैसा देने वालों को टिकट दिया था, जिस कारण विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।
End Of Feed