Rahul Gandhi Nomination: राहुल गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन, सोनिया गांधी-प्रियंका रहींं मौजूद

Rahul Gandhi Nomination: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली से अपनी मां सोनिया गांधी की राजनीतिक विरासत संभालने जा रहे हैं। सोनिया गांधी ने 2004 से 2024 तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि, इस बार उनके राज्यसभा जाने से यह सीट खाली हो गई थी। प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राहुल गांधी ने इस सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है।

राहुल गांधी ने दाखिल किया नामांकन

Rahul Gandhi Nomination: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। राहुल गांधी के साथ उनकी मां सोनिया गांधी व बहन प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल गांधी ने रायबरेली में एक रोड-शो भी किया। बता दें, रायबरेली में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना है। आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी।
राहुल गांधी के सामने बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह की चुनौती होगी। पूर्व में कांग्रेस नेता रहे दिनेश प्रताप सिंह 2018 में बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके बाद बीजेपी ने सोनिया गांधी के सामने उन्हें प्रत्याशी बनाया था। हालांकि, दिनेश प्रताप सिंह डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए। इसके बावजूद बीजेपी ने दोबारा उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है। रायबरेली में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। यहां से बसपा ने भी ठाकुर प्रसाद यादव को मैदान में उतारा है।
End Of Feed