कांग्रेस ने एग्जिट पोल को बताया मोदी का झूठ, '295 से अधिक सीटें जीतेगा INDIA'

Exit Poll 2024: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया है कि "ये नरेंद्र मोदी के एग्जिट पोल हैं। जनता के एग्जिट पोल में INDIA को 295 सीटें दी गई हैं और यह संख्या बढ़ती ही जाएगी।" उन्होंने एक्स पर लिखा 'जनता का एग्जिट पोल सच होगा। मोदी का सरकारी एग्जिट पोल झूठ है।'

EXIT Polls पर क्या है कांग्रेस की राय?

Congress on Exit Polls: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान का सिलसिला समाप्त हो गया और अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। चुनावी परिणाम के अनुमान को कांग्रेस ने स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया है। एग्जिट पोल में भाजपा की जीत के आसार नजर आ रहे हैं। जिसे देखते हुए कई कांग्रेसी नेताओं ने इसे नरेंद्र मोदी का एग्जिट पोल बताया है।

'ये नरेंद्र मोदी के एग्जिट पोल हैं'

एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत कहती हैं कि "ये नरेंद्र मोदी के एग्जिट पोल हैं। जनता के एग्जिट पोल में INDIA को 295 सीटें दी गई हैं और यह संख्या बढ़ती ही जाएगी।" कांग्रेस ने दावा किया है कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) को बहुमत हासिल होगी।

'सच होगा जनता का एग्जिट पोल'

कांग्रेस नेता और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये दावा किया है कि विपक्षी दलों के गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने लिखा, 'जनता का एग्जिट पोल सच होगा। मोदी का सरकारी एग्जिट पोल झूठ है।'

End Of Feed