Congress List Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, जगदीश शेट्टर को मिला टिकट
Congress List Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी के बड़े नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था, जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। वहीं बीजेपी ने जगदीश शेट्टर की जगह महेश तेंगिनाकाई को हुबली-धारवाड़ मध्य सीट से उम्मीदवार बनाया है।
Congress List Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव से पहले जगदीश शेट्टर बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हो चुके हैं शामिल
Congress List Karnataka Election: कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और नई सूची जारी कर दी है। इस सूची में सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। जिसमें बीजेपी से कांग्रेस में आए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर का नाम भी शामिल है।
शेट्टर को यहां से मिला टिकट
कांग्रेस ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 7 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की है। कांग्रेस ने हुबली-धारवाड़ मध्य सीट से जगदीश शेट्टर को मैदान में उतारा है। हाल ही में कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन कर लियाा था।
सीएम के खिलाफ कौन
कांग्रेस ने शिगगांव विधानसभा सीट से मोहम्मद यूसुफ सावनूर को मैदान में उतारा हैं। यहां से मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भाजपा के उम्मीदवार हैं। बोम्मई वर्तमान समय में यहीं से विधायक हैं। चिकमंगलूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने एच डी थम्मैया को मैदान में उतारा है। वर्तमान में इस सीट का प्रतिनिधित्व भाजपा महासचिव सी टी रवि कर रहे हैं। बाकी बची आठ सीटों पर कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। पार्टी ने अब तक राज्य के 224 विधानसभा क्षेत्रों में से 216 के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।
कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट
हुबली-धारवाड़ मध्य सीट शेट्टर का गढ़
हुबली-धारवाड़ मध्य सीट जगदीश शेट्टर का गढ़ रहा है। यहां से वो 2008 से लगातार विधायक हैं। कुछ दिनों तक बीजेपी के राज्य में ताकतवर नेताओं में से एक थे, लेकिन अब शेट्टर कांग्रेस के साथ हैं और बीजेपी को हराने की कोशिश में जुटे हैं।
कब होना है चुनाव
कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है और नतीजे 13 मई को आएंगे। कर्नाटक में बीजेपी-कांग्रेस और जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगाती दिख रही है, वहीं बीजेपी का दावा है कि वो सत्ता को अपने पास बरकरार रखेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited