Maharashtra Election: महाराष्ट्र में चुनाव से पहले ही एक सीट हार गई कांग्रेस, मैदान छोड़ भागी प्रत्याशी
Maharashtra Election: कोल्हापुर उत्तर सीट से पहले राजेश लाटकर को टिकट मिला था। जब लाटकर का विरोध हुआ तो कांग्रेस ने इस सीट पर अपने पूर्व उम्मीदवार पूर्व पार्षद राजेश लाटकर को बदल दिया और मधुरिमा को नामांकित किय।
कोल्हापुर उत्तर सीट से कांग्रेस कैंडिडेट मधुरिमा राजे छत्रपति ने वापस लिया नामांकन
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले ही कांग्रेस एक सीट हार गई है। वोटिंग से पहले की कांग्रेस के उम्मीदवार ने मैदान छोड़ दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया समाप्त होने से ठीक पहले कोल्हापुर उत्तर सीट पर कांग्रेस को झटका देते हुए इसकी उम्मीदवार मधुरिमा राजे छत्रपति ने अपना नाम वापस ले लिया। उनके नाम वापस लेने से कांग्रेस पश्चिमी महाराष्ट्र के अपने गढ़ों में से एक में प्रतिनिधित्व के बिना रह गई।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election: झारखंड की राजनीति में घटती-बढ़ती रही है माननीयों की उम्र, लिस्ट में सिर्फ हेमंत सोरेन ही नहीं
पहले मिला था किसी और को टिकट
कांग्रेस ने कोल्हापुर उत्तर सीट से पहले राजेश लाटकर को टिकट दिया था। जब लाटकर का विरोध हुआ तो कांग्रेस ने इस सीट पर अपने पूर्व उम्मीदवार पूर्व पार्षद राजेश लाटकर को बदल दिया और मधुरिमा को नामांकित किय। मधुरिमा राजे छत्रपति कोल्हापुर सीट से लोकसभा सदस्य और शाही परिवार के सदस्य शाहू छत्रपति की बहू हैं।
लाटकर के नहीं मानने पर नामांकन लिया वापस!
राजेश लाटकर ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना चुनाव पत्र दाखिल किया था और कांग्रेस पार्टी के नेता उनसे अपना नामांकन वापस लेने का आग्रह कर रहे थे। सोमवार को एमएलसी सतेज पाटिल शहर में लाटकर को मनाने के लिए उनके घर गए, लेकिन वे अपने घर पर नहीं मिले और उनका फोन भी नहीं मिल रहा था। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लाटकर की तलाश कर रहे थे, लेकिन वे नहीं मिले। इस बीच, नामांकन वापस लेने के लिए मात्र 5 से 10 मिनट बचे थे, कोल्हापुर के राजपरिवार के सदस्य, सांसद शाहू छत्रपति, पूर्व विधायक मालोजीराजे छत्रपति और उनकी पत्नी मधुरिमा राजे छत्रपति जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कोल्हापुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन वापस ले लिया।
अब राजेश लाटकर को समर्थन करेगी कांग्रेस!
सूत्रों ने कहा कि लाटकर को नजरअंदाज किए जाने के कारण नकारात्मक प्रचार की वजह से वह शायद इस दौड़ से अलग हो गई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लाटकर का समर्थन कर सकती है, जो निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद शाहू छत्रपति ने कहा, "मजबूरी में मधुरिमा राजे ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। राजेश लाटकर पार्टी के अच्छे कार्यकर्ता हैं। उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। पार्टी के एक कार्यकर्ता को मजबूरन बगावत करनी पड़ी, इसलिए हमने चुनाव न लड़ने का फैसला किया। जब भी कोई पीछे हटता है, तो वह भविष्य की तैयारी के लिए होता है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited