कांग्रेस शनिवार को कर सकती है अमेठी-रायबरेली सीटों पर फैसला, CEC की बैठक में लग सकती है राहुल-प्रियंका के नामों पर मुहर

Congress CEC Meeting: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बार रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया और वह राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुईं हैं। उन्होंने दो दशक तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।

अमेठी से राहुल गांधी तो रायबरेली से प्रियंका गांधी लड़ सकती है चुनाव

Congress CEC Meeting: कांग्रेस पार्टी ने कल यानि कि शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुलाई है। सीईसी की इस बैठक में अमेठी और रायबरेली सीटों पर उम्मीदवारी का फैसला हो सकता है। सूत्रों की मानें तो इन दोनों सीटों से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नामों पर मुहर लग सकती है।

शनिवार शाम CEC की बैठक

सूत्रों ने बताया कि सीईसी की बैठक शनिवार शाम होगी। सूत्रों का कहना है कि सीईसी की बैठक में उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी लोकसभा क्षेत्रों को लेकर चर्चा हो सकती है। ऐसी अटकलें हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इन सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि पार्टी की ओर से अब तक पुष्टि नहीं की गई है।
End Of Feed