'महिलाओं को 3000 रुपये हर महीने, 25 लाख का स्वाथ्य बीमा...' महाराष्ट्र चुनाव से पहले MVA ने किया 5 गारंटी का ऐलान

Maharashtra Assembly Election:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 5 गारंटी की घोषणा की है। पार्टी की ओर से महिलाओं को महालक्ष्मी योजना की सौगात देने का वादा किया है। इसके तहत हर महिला को 3000 रुपये प्रति माह और मुफ्त बस यात्रा का ऐलान किया गया है।

महाराष्ट्र चुनाव के लिए MVA ने 5 गारंटी का किया ऐलान।

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र की जनता के लिए 5 गारंटियों का ऐलाान किया है। एमवीए ने महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता और फ्री बस सेवा, किसानों का लोन माफ, बेरोजगारों को आर्थिक सहायता, परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा का वादा किया है।

महाविकास अघाड़ी की ओर से महिलाओं को महालक्ष्मी योजना की सौगात देने का वादा किया है। इसके तहत हर महिला को 3000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इतना ही नहीं राज्य की हर महिला और छात्राओं को मुफ्त बस यात्रा का ऐलान किया गया है। इसके अलावा कांग्रेस ने किसानों को 3 लाख रुपये तक कर्ज माफी का चुनावी वादा भी किया है।

ये हैं MVA की पांच गारंटी
  1. महालक्ष्मी योजना: राज्य की हर महिला को 3000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता और पूरे महाराष्ट्र में सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा।
  2. कृषि समृद्धि योजना: किसानों को 3 लाख रुपये तक कृषि ऋण की माफी। नियमित ऋण चुकाने वाले किसानों को 50000 रुपये की प्रोत्साहन राशि का भुगतान।
  3. युवकांना शब्द: महाराष्ट्र के हर बेरोजगार युवा को 4000 रुपये प्रति माह का वादा।
  4. कुटुंब रक्षण योजना: महाराष्ट्र के सभी परिवारों को 25 लाख रुपये का स्वाथ्य बीमा। सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाएं मुफ्त।
  5. समानता हामी: जातिगत जनगणना कराने का वादा। 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा को हटाने का वादा।

राहुल ने बोला BJP-RSS पर हमला

महाविकास अघाड़ी की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संकल्प पत्र जारी करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ बीजेपी और आरएसएस है। दूसरी तरफ INDIA गठबंधन है। एक तरफ आंबेडकर जी का संविधान है, जिसमें एकता, समानता, मोहब्बत और सम्मान है। दूसरी तरफ BJP-RSS के लोग हैं, जो संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं। लेकिन ये बात वो सामने से नहीं कहते हैं, क्योंकि खुलकर बोलेंगे तो पूरा देश उनके सामने खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा, मोदी सरकार चुनाव आयोग पर दबाव डालती है और सीबीआई, ईडी और आईटी का इस्तेमाल कर सरकार गिराती है। पिछली महाराष्ट्र की सरकार आपकी सरकार थी, लेकिन उस सरकार को मोदी जी ने चोरी कर हटा दिया।

End Of Feed