कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है- कर्नाटक में बोले PM Modi

Karnataka Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास "आतंकवाद और आतंकवादियों को खुश करने" का रहा है। साथ ही कांग्रेस और जद (एस) पर "आतंकवाद को बढ़ावा देने" का आरोप लगाते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि वे कभी भी कर्नाटक में निवेश नहीं बढ़ा सकते हैं।

कर्नाटक में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

Karnataka Election: पीएम मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है।

पीएम का वार

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा- "आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है। यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है।"

'कांग्रेस ने अपनी वारंटी खो दी'

पीएम मोदी ने आगे कांग्रेस के घोषणापत्र पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी वारंटी खो दी है, कांग्रेस की वारंटी खत्म हो चुकी है, कांग्रेस की विश्वसनीयता खो चुकी है। ऐसे में बिना वारंटी वाली कांग्रेस की गारंटी भी उतनी ही झूठी है और झूठी गारंटियों का कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत पुराना है।

End Of Feed