कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है- कर्नाटक में बोले PM Modi
Karnataka Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास "आतंकवाद और आतंकवादियों को खुश करने" का रहा है। साथ ही कांग्रेस और जद (एस) पर "आतंकवाद को बढ़ावा देने" का आरोप लगाते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि वे कभी भी कर्नाटक में निवेश नहीं बढ़ा सकते हैं।
कर्नाटक में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी
Karnataka Election: पीएम मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है।
पीएम का वार
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है, जिसे लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा- "आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है। यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है।"
'कांग्रेस ने अपनी वारंटी खो दी'
पीएम मोदी ने आगे कांग्रेस के घोषणापत्र पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी वारंटी खो दी है, कांग्रेस की वारंटी खत्म हो चुकी है, कांग्रेस की विश्वसनीयता खो चुकी है। ऐसे में बिना वारंटी वाली कांग्रेस की गारंटी भी उतनी ही झूठी है और झूठी गारंटियों का कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत पुराना है।
'भाजपा संस्कृति पर आंच नहीं आने देगी'
पीएम मोदी ने भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि कर्नाटक के लिए भाजपा ने योजनाओं का एक सुरक्षा घेरा तैयार किया है। जिसमें सामाजिक सुरक्षा से लेकर महिला सशक्तिकरण तक शामिल है। पीएम मोदी ने कहा- "भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक की मान-मर्यादा और संस्कृति पर कोई आंच नहीं आने देगी। बीजेपी कर्नाटक के विकास के लिए, यहां के लोगों को आधुनिक सुविधा देने के लिए... नए अवसर देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।"
कांग्रेस पर जमकर हमला
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के दशकों के शासन ने शहरों और गांवों के बीच खाई को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया था, भाजपा सरकार गांव और शहर के बीच खाई को लगातार कम करने में जुटी हुई है। आज हमारे गांवों के बीच शहरों जैसी सुविधा पहुंच रही है। गांव से जुड़ी दूसरी चुनौतियों का भी भाजपा सरकार समाधान कर रही है।
हम्पी को लेकर कांग्रेस को घेरा
आगे पीएम मोदी ने हम्पी को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि हम्पी एक ऐसी जगह है जिसपर भारत ही नहीं, पूरी दुनिया को गर्व है, लेकिन गुलामी की मानसिकता से भरी कांग्रेस ने कभी भी भारत के इतिहास और विरासत पर गर्व नहीं किया। इसका नुकसान हम्पी जैसे स्थानों को भी उठाना पड़ा। यह बीजेपी की ही सरकार है जो अब 'स्वदेश दर्शन' के जरिए हम्पी की ऐतिहासिक विरासत का संरक्षण कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited