Himachal Result 2022: जीत के बाद कांग्रेस का विधायक बचाओ अभियान, शपथ ग्रहण से पहले छत्तीसगढ़ ले जाने की चर्चा

Himachal Pradesh Assembly Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के हाथों बीजेपी को इस बार करारी हार देखने को मिली हालांकि कुछ अटकलों में ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल में कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर सकती है और इसे देखते हुए रुझानों के समय से ही कांग्रेस के अंदर एक तरह का विधायक बचाओ अभियान देखने को मिल सकता है।

Himachal BJP Assembly Election Result 2022: कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव परिणाम में जीत हासिल कर ली है और यह जीत पार्टी के लिए उम्मीद की एक नई किरण जैसी है जहां पर एक बार फिर कांग्रेस के देश की राजनीति में ऊपर उठने की भावनाएं उफान मार सकती हैं लेकिन इस जीत के साथ पार्टी को एक बात का डर भी सता रहा है। हाल ही में कांग्रेस के हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणाम में करीब 40 सीटें हासिल करने के बाद इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि कुछ विजेता उम्मीदवार बागी विधायक साबित हो सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुंह फेरकर कांग्रेस में जाकर जीत दर्ज करने के बाद कुछ विधायकों की वापसी की संभावना जताई जा रही है। ऐसी भी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय हाईकमान के संपर्क में कांग्रेस के कुछ विजयी विधायक हैं जोकि सरकार बनाने में बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं हालांकि इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट रूप से फिलहाल नहीं कहा जा सकता है।

ऐसा भी कहा जा रहा था कि कई कांग्रेस नेताओं में असंतोष पनप रहा है और वह पार्टी लीडरशिप से नाराज हैं हालांकि 25 सीटें जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी से जीते विधायकों के बल पर बीजेपी का सरकार बनाना भी इतना आसान भी नहीं होने वाला है। गौरतलब है कि एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के लोगों ने सरकार को बदलने और पुरानी पार्टी को दी सत्ता ना दोहराने का फैसला किया है।

End Of Feed